समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 दिसंबर 2024 शुक्रवार

[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
बाल सुपोषण शिविर में 131 बच्चों को सुपोषण कीट वितरित
विधायक एवं कलेक्टर ने वितरित की सुपोषण खाद्य सामग्री
नीमच 26 दिसंबर 2024,जिला प्रशासन द्वारा जिले में कुपोषण निवारण के लिए जिले में बाल सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कुपोषित एवं मेम एवं सेम श्रेणी के बच्चों का सर्वेक्षण कर चिन्हित किया गया है। इन बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए बच्चों के अभिभावकों को सुपोषण खाद्य सामग्री के कीट प्रदान किए जा रहे है।
इसी क्रम में गुरूवार को वात्सल्य भवन नीमच में बाल सुपोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चिन्हित 131 बच्चों के अभिभावकों को सुपोषण सामग्री के कीट प्रदान किए गए।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को स्वस्थ एवं मस्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी भावी पीढ़ी को सुपोषित बनाने का यह अच्छा प्रयास हैं। हमारी भावी पीढ़ी स्वस्थ रहेगी, तो स्वस्थ्य समाज बनेगा। यह बात विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने वात्सल्य भवन नीमच में गुरूवार को आयोजित बाल सुपोषण अभियान के तहत चिन्हित बालक, बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम.डॉ.ममता खेड़े एवं महिला बाल विकास अधिकारी टी.सी.मेहरा उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि नीमच उपखण्ड में 131 ऐसे बच्चे हैं, जो सेम एवं मेम श्रेणी में आते हैं, उनका ब्लड एवं हीमोग्लोबिन समय-समय पर चेक कर उनके कुपोषण स्तर पर में सुधार लाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा, कि हम सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों की देखभाल अच्छे से करें, ताकि वे मानसिक, शारीरिक एवं शिक्षा में प्रगति कर सके। सभी माता बहनें बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ उनकी उँचाई एवं वजन का भी निरंतर ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा, कि बच्चों को दाल, मोटा अनाज घर में बनी पौष्टिक चीज ही खिलाएं।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी 0 से 5साल के बच्चों को भुने हुए चने, गुड, सोयाबीन की किट सुपोषण बास्केट वितरित की। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास, आयुष, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
==================
बोर्ड परीक्षाओ में किसी भी विद्यालय का परीणाम बी ग्रेड से नीचे ना रहे-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने उत्कृष्ट, सीएम राईज एवं पीएमश्री विद्यालय के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की
नीमच 26 दिसम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा विभाग एवं प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए, कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम बी ग्रेड से नीचे ना रहे। कलेक्टर गुरूवार को जिले के पीएमश्री विद्यालय, सीएम राईज विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यर्थियों के गत त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परीणामों की स्कूलवाईज समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, शिक्षा सहायक संचालक श्री एस.एम.मांगरिया, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि सभी प्राचार्य अपने विद्यालयों के त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर यह देखे, कि कितने विद्यार्थी बी ग्रेड से नीचे आए हैं, उनकी एक्स्ट्रा क्लासेस लेकर, आगामी प्रीबोर्ड के लिए सभी विषयों में अच्छी तैयारी करवाकर, प्रयास करें, कि कोई भी छात्र बी ग्रेड से नीचे ना रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कक्षा 10वीं, 12वी की त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में संतोषजनक परीणाम हांसिल नहीं करने वाले विद्यालयों के प्राचार्यो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सीएम राईज, पीएमश्री विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश, दिए कि किसी भी विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परीणाम बी ग्रेड से नीचे ना रहे। प्रयास करें, कि सभी विद्यालयों का परिणाम ‘’ए’’ ग्रेड में रहे।
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]भावीपीढ़ी स्वस्थ्य होगी, तो स्वस्थ्य समाज बनेगा-श्री परिहार
बाल सुपोषण अभियान के तहत चिन्हित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न
नीमच 26 दिसंबर 2024, कुपोषित बच्चों को स्वस्थ एवं मस्त बनाने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारी भावी पीढ़ी को हम सुपोषित बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी भावी पीढ़ी स्वस्थ रहेगी, तो स्वस्थ्य समाज बनेगा। यह बात विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने वात्सल्य भवन नीमच में गुरूवार को आयोजित बाल सुपोषण अभियान के तहत चिन्हित बालक, बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े एवं महिला बाल विकास अधिकारी टी.सी. मेहरा उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि नीमच उपखण्ड में 131 ऐसे बच्चे हैं, जो सेम एवं मेम श्रेणी में आते हैं, उनका ब्लड एवं हीमोग्लोबिन समय-समय पर चेक कर उनके कुपोषण स्तर पर में सुधार लाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा, कि हम सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों की देखभाल अच्छे से करें, ताकि वे मानसिक, शारीरिक एवं शिक्षा में प्रगति कर सके। सभी माता बहनें बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ उनकी उँचाई एवं वजन का भी निरंतर ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा, कि बच्चों को दाल, मोटा अनाज घर में बनी पौष्टिक चीज ही खिलाएं।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी 0 से 5 साल के बच्चों को भुने हुए चने, गुड, सोयाबीन की किट सुपोषण बास्केट वितरित की। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास, आयुष, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]सभी दुग्ध एवं सहकारी समितियों को पुर्नजीवित कराए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की एपीसी बैठक के बिंदुओं पर विभागीय समीक्षा
नीमच 26 दिसम्बर 2024, जिले में सभी पुरानी दुग्ध समितियों एवं अक्रियाशील सहकारी समितियों को पुर्नजीवित करवाएं। नवीन दुग्ध समितियां गठित करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एपीसी बैठक के एजेंडे के बिंदुओं एवं पिछली एपीसी बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर सहित कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, डेयरी विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के श्री आर.पी.नागदा को निर्देश दिए कि वे सहकारी समितियों का एनपीए 5 प्रतिशत से नीचे लाने का हर संभव प्रयास करें और जिले की 10 सहकारी समितियों को 0 प्रतिशत एनपीए वाली समिति बनाए। मत्स्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले के ऐसे सभी जलाशय जिनमें मत्स्य पालन किया जा सकता है, उन सभी में मत्स्य पालन करवाएं। उन्होने जिला पंचायत से सूची प्राप्त कर अमृत सरोवरों में भी मत्स्य पालन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग द्वारा जिले को प्रदत्त पशु उपचार वाहनों का अधिकतम उपयोग करने और अधिकाधिक पशुओं का इन वाहनों के माध्यम से उपचार करवाने के निर्देश भी उप संचालक पशुपालन को दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग जिले में 100 पशुपालकों को ऋण उपलब्ध करवाकर, 100 गाय या भैस पालन के लिए नये पशु उपलब्ध करवाएं। साथ ही 10 हजार पशुपालकों को केसीसी कार्ड जारी करवाएं। उन्होनें बकरी पालन के प्रकरण तैयार कर, हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए 9828 किसानों ने पंजीयन करवाया था, इनमें से 4496 किसानों से 9600 मैट्रीक टन सोयाबीन का उपार्जन किया जा चूका है। उपार्जित फसल का भूगतान भी कर दिया गया है। जिले में उर्वरक की कोई समस्या नहीं है। वर्तमान में 6021 मैट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध है। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को सुपर सीडर एवं अन्य कृषि यंत्र किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य प्रदान करने के लिए शासन को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए।
==================
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज देश के लगभग 50 हजार गांवों में स्वामित्व योजना के 58 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे
टाउन हॉल नीमच में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम
नीमच 26 दिसम्बर 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज 27 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे से स्वामित्व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वामित्व योजना के तहत देश के लगभग 50 हजार गांवों में 50 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे और लाभार्थियों से चर्चा भी करेंगे। इस अवसर पर टाउनहॉल नीमच में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जावेगा।
===================