नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 दिसंबर 2024 गुरुवार

============

मामला इन्दिरा नगर मुख्य मार्ग पर गढडों का
6 लाख की लागत से बनी सड़क, रहवासियों को मिलेगी गढ्डो से मुक्ति, पार्षदों ने किया निरीक्षण

नीमच। ग्वालटोली से इन्दिरा नगर के बीच 6 लाख की लागत से डामरीकरण सड़क बनने से वर्तमान में रहवासियों को गढ्डो से मुक्ति मिल चुकी है। दो दिन पूर्व नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौपड़ा ने पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल, हरगोविन्द दीवान और दुर्गाशंकर भील व वार्डवासियों की उपस्थिति में जय जिनेन्द्र रिसोर्ट के पास ग्वालटोली से इन्दिरा नगर आने वाले मार्ग के चौराहे पर डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया था। सड़क पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया। बुधवार को पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल के साथ वार्ड नं. 09 के पार्षद हरगोविन्द दीवान, वार्ड नं. 8 के पार्षद दुर्गाशंकर भील आदि ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर हो रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी। डामरीकरण होने से रहवासियों में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात रहे इस मार्ग पर ढेरों गढ्डों से रहवासी परेशान थे उनको उससे मुक्ति मिलेगी।

===========

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम से नीमच जिले में 22 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमिपूजन किया

पंचायतों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया

नीमच 25 दिसंबर 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने छतरपुर जिले के खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम से राजगढ़ जिले में 22 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमिपूजन किया। उक्त कार्यक्रम का जिला पंचायत सभागार में लाइव प्रसारण देखा हुआ सुना गया। नीमच जिले की मनासा जनपद के ग्राम भाटखेडी खुर्द, ग्राम रावतपुरा, नीमच जनपद के ग्राम जागोली में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार की उपस्थिति में सुशासन सप्‍ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के उदबोधन को सभी ने देखा व सुना।

===============

टी.बी.मुक्त नीमच अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

नीमच 25 दिसंबर 2024, क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को जिला क्षय केंद्र नीमच द्वारा आशीष चर्च नीमच में टी.बी.मुक्त नीमच अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।विदित हो,कि 7 दिसंबर से मध्यप्रदेश के 23 जिलों के साथ नीमच में भी 100 दिवसीय नि-क्षय दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे प्रारंभिक लक्षणों का निदान कर टी.बी. का इलाज किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर चर्च के फादर द्वारा नीमच से टी.बी.की बीमारी ख़तम होने की प्राथना की। जिला क्षय अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने टी.बी.के लक्षणों की जानकारी दी और अनुरोध किया,कि यदि कोई टी.बी.के लक्षण वाला मिले, उसकी तुरंत सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जाँच करवाए और टी.बी.निकलने पर निशुल्क उपचार के साथ साथ 1000 प्रति माह, पोषण आहार हेतु मानदेय व फ़ूड बास्केट प्राप्त करें। इस अवसर पर जिला क्षय स्टॉफ भी उपस्थित था।

====================

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 दिसम्‍बर को वर्चुअली स्‍वामित्‍व योजना के अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे

कलेक्‍टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्‍व

नीमच 25 दिसम्‍बर 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 दिसम्‍बर को स्‍वामित्‍व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे और इलेक्‍ट्रोनिक माध्‍यम से हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण करेंगे। इस अवसर पर टाउनहॉल नीमच में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जावेगा।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्‍न अधिकारियों को दायित्‍व सौपें। कलेक्‍टर ने कार्यक्रम में आमजनों की अधिकाधिक उपस्थिति एवं सहभागिता का दायित्‍व जिला पंचायत सीईओ, एस.डी.एम. नीमच, जनपद सी.ई.ओ. नीमच को सौंपा हैं। बैठक में प्रोटोकाल व्‍यवस्‍था, कार्यक्रम स्‍थल पर बैठक व्‍यवस्‍था, मंच व्‍यवस्‍था, यातायात व्‍यवस्‍था, लोकार्पण व्‍यवस्‍था, सीधा प्रसारण के लिए एलईडी की व्‍यवस्‍था आदि दायित्‍व भी अधिकारियों को सौंपे हैं। कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को सौपे गये दायित्‍वों का समय-सीमा में तत्‍परतापूर्वक निवर्हन कर, कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं।

===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}