मंदसौर जिले में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट:ओले गिरने की भी संभावना, सर्द हवाओं के चलते ठंड भी बढ़ेगी

===============
मंदसौर जिले में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट:ओले गिरने की भी संभावना, सर्द हवाओं के चलते ठंड भी बढ़ेगी
मंदसौर। जिले में अगले 2 दिन यानी 26 और 27 दिसंबर को बारिश होने की आशंका है। आज सुबह (बुधवार) जिले में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। वहीं, आसमान में हल्का कोहरा छाया रहा। इससे पहले जिले में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं।मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही रात की सर्द हवाओं से तापमान में भी गिरने की भी आशंका जताई है। वहीं, 27 दिसंबर को प्रदेश के 23 जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ने का अलर्ट है। साथ ही अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने का अनुमान है।सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मौसम का मिजाज बदला रहेगा। राजस्थान के ऊपर भी एक लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी रहेगी। इससे बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।