मंदसौर

नाहरगढ़ में हुआ श्री उदिया व डबकरा का ढोल ढमको से हुआ ऐतिहासिक स्वागत नगर भ्रमण कर युवाओं से मांगा आशीर्वाद

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जीत की अग्रीम बधाई दी

नाहरगढ़ में हुआ श्री उदिया व डबकरा का ढोल ढमको से हुआ ऐतिहासिक स्वागत नगर भ्रमण कर युवाओं से मांगा आशीर्वाद
जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जीत की अग्रीम बधाई दी
मंदसौर -(नाहरगढ़ )अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नरेंद्र उदिया के आज दोपहर 2:00 बजे नाहरगढ़ पहुंचने पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन एवं पोरवाल समाज नाहरगढ़ जिन्होंने ऐतिहासिक पुष्प वर्षा कर श्री उदिया एवं श्री डबकरा का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया ढोल धमाकों की थाप पर युवा संगठन के कार्यकर्ता नरेंद्र उदिया संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं जीतेगा भाई जीतेगा नरेंद्र भैया जीतेगा के नारे लगाते हुए नगर में चल रहे थे ढोल ढमको से जनसंपर्क बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ जो नगर में पहुंच बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पिपलिया मंडी पहुंचने का आवाहन किया गया
युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा ने कहा कि जो आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहे उसे अपना अमूल्य मत देकर विजय बनाए
*राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार नरेंद्र उदिया कहा कि आपका एक वोट समाज की दिशा और दशा बदल देगा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके हर सुख दुख में हमेशा तत्पर रहूंगा प्रत्येक परिवार समाज के युवा की लड़ाई लड़ने में अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहूंगा*
*युवा जब जब सड़क पर उतरता है तो एक नया समाज का उदय होता है मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद मुझे अवश्य मिलेगा और हम सब मिलकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे*
*प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार जितेंद्र काला ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं आप सभी मुझे पिपलिया मंडी पहुंचकर आशीर्वाद अवश्य देवे*
श्री उदिया का आज प्रातः 9:30 बजे बालागुड़ा से कार्यक्रम प्रारंभ किया था जो रिछा बुढा टकरावद नापाखेड़ा बुड़ा हिंगोरिया बिल्लोद होते हुए दोपहर 2:00 बजे नाहरगढ़ राजा टोडरमल जी की प्रतिमा पर मालिया अर्पण कर आशीर्वाद लिया, तपस्या ढोल धमाके से नगर भ्रमण किया
*दौरा कार्यक्रम में यह थे उपस्थित*
जितेंद्र काला आलोट
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता युवा संगठन के जिला अध्यक्ष_ घाटिया , रामगोपाल रत्नावद , शुभम रतनावत, गौरव रत्नावद, मनोज रतनावत, प्रदीप धनोतिया, प्रवीण गुप्ता, संजय धनोतिया, सुमित जी गुप्ता सहित अनेक युवा संगठन के कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम में चार पहिया वाहनों के साथ काफिले में चल रहे थे
नाहरगढ़ पहुंचने पर पोरवाल समाज एवं युवा संगठन – दिनेश मांदलिया, दिलीप मांदलिया, हरि बल्लभ धनोतिया, मुकेश धनोतिया, पंकज मंडवारिया दिलीप सेठिया, पंकज सेठिया कारूलाल सेठिया, आयुष धनोतिया, नवीन सेठिया, प्रिंस सेठिया, पिंकेस मांदलिया सहित अनेक साथी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}