दीन दुखी एवं पीड़ित मानव सेवा में यादव परिवार अग्रणी – विधायक श्री डंग
=================
सर्व रोग निदान शिविर में विभिन्न रोगों के 1083 मरीजों ने जांच उपचार का लाभ लिया
शामगढ़।दीन दुखी एवं पीड़ित मानव सेवा में यादव परिवार अग्रणी उक्त विचार शामगढ़ में सर्व रोग निदान शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने व्यक्त किए।शिविर में भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा स्वर्गीय श्री गोपीरमण जी यादव की स्मृति में यादव परिवार शामगढ़ के द्वारा एक विशाल सर्वरोग निदान शिविर रक्तदान शिविर एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में किया गया सर्वप्रथम भारत माता, स्वामी विवेकानंद, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई, एवम यादव परिवार के पितृ पुरुष स्वर्गीय श्री गोपीरमन जी यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत की गई ।शिविर में 20 डॉक्टर ने अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमें अमलतास हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर देवास के प्रसिद्ध चिकित्सकों एवं शामगढ़ नगर के प्रतिभावान अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा शिविर में मरीजों की जांच की गई जिसमें 1083 रोगियों ने अपना पंजीयन कराया नेत्र शिविर में 132 मोतियाबिंद एवम विभिन्न बीमारियों के मरीजों का चयन कर उन्हें बस के द्वारा अमलतास हॉस्पिटल देवास ले जाया गया जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन होगा जिन्हें बस के द्वारा वापस शामगढ़ छोड़ा जाएगा इसके अतिरिक्त रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ के द्वारा 153 व्यक्तियों का रक्त परीक्षण कर 83 यूनिट रक्तदान लिया गया टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 251 फूड पैकेट टीवी के मरीजों को वितरण किए गए एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के जिला समन्वयक सतीश शर्मा ने सभी को टीबी मुक्त की शपथ भी दिलाई गई।
भारत विकास परिषद शाखा उज्जैन “विक्रमादित्य” का भी विशेष सहयोग रहा।शिविर में बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास क्षेत्र के लोगों ने लाभ लिया।स्वागत भाषण भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मांदलिया ने दिया कार्यक्रम का संचालन बलवंत सिंह पंवार ने किया आभार अंकित यादव एवं मुकेश दानगढ़ ने माना।
शिविर में विधायक हरदीप सिंह डंग पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया मंडल भाजपा अध्यक्ष नीलकमल राजेश मेहता नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव वीरेंद्र कुमार यादव ओम प्रकाश यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सभापति कृष्णा नवीन फ़रक्या सीताबाई दीपक जांगड़े दर्शना मनोचा पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज सांघवी भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल आदि अतिथि एवं गणमान्य जन उपस्थित रहें।