मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन सीतामऊ नगर के वार्ड क्र 06 में हुआ व “वीरबाल दिवस नागरिकों द्वारा मनाया गया

जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ नगर नागरिगणों को लाभ अवश्य लेना चाहिए – योजना प्रभारी श्री सोनगरा
*सीतामऊ – मध्यप्रदेश “मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनों अंतर्गत लाभ नगर क्षेत्र में नागरिकों को भाजपा सरकार की केंद्र एवं मप्र सरकार की योजनाओं लाभ नागरिकों को आसानी से मिल सके, इस निमित सीतामऊ नगर परिषद द्वारा अध्यक्ष मनोज शुक्ला एवं उपाध्यक्ष सुमित रावत, नप योजनाओं के प्रभारी नप.सभापति विवेक सोनगरा, परिषद द्वारा आज गणपति चौक वार्ड क्रमांक 06 क्षेत्र में शिविर लगाया गया, एवं आज 26 दिसंबर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लागू किए गए, वीरबाल दिवस के उपलक्ष्य में वीर जोरावरसिंह व वीर फतेहसिंह के धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा बलिदान को स्मरण कर चित्र पर माल्यार्पण कर नमन भी किया गया, इस अवसर पर नगर परिषद सभापति वार्ड पार्षद विवेक सोनगरा, सभापति राधामहेश सोनी, वरिष्ठ पार्षद अरुण सोनी (सरकार), भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता, बूथ अध्यक्ष कुलदीप सोलंकी,नगर परिषद प्रशासन कर्मचारीगण,अयाज खान, अजीज नोडा, नरेन्द ग्वाला, विजय रावत, महिला बाल विकास कार्यकर्ता रीना ग्वाला, किरण सांखला, आशाकार्यकर्ता रेणुका चौहान, वार्ड 06 क्षेत्र के वरिष्ठजन गणेश टाकवाल लक्ष्मीनारायण कारा, सीताराम कल्याणे, वरिष्ठ शांतीबाई उमठ, राजेश राठौर, भलवार साहब, दीपक धानक, दीपक जोशी, फूलचंद टाकवाल, भेरू गिरी,तरुण तिवारी,योगेश कारा, अंशुल कोठारी, जीतू गोड,रवि कटारिया, सुरेश प्रजापत, राहुल राठौर, अनिल गोड, सचिन कथिरिया, अभिषेक खींची,मातृशक्ति माताएं बहने, युवा, नगर वार्ड क्षेत्र के नागरिकगण शिविर में उपस्थित रहे, नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन सीतामऊ नगर के सभी वार्डो में लगाया जा रहा है, अतः नगर क्षेत्र एवं समस्त वार्ड क्षेत्र के समस्त नागरिकगणों से आग्रह है कि वार्डवार अनुसार शिविरों में पधारकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फॉर्म भरकर लाभ अवश्य प्राप्त करे।*