कार्रवाईउज्जैनमध्यप्रदेश
महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया

महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया
उज्जैन। महाकाल मंदिर में रुपये लेकर दर्शन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने छह और लोगों को आरोपित बनाया है। इनमें भस्म आरती प्रभारी, आइटी सेल प्रभारी, प्रोटोकाल प्रभारी व एक अन्य शामिल है। उधर सरकार ने मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को भी हटा दिया है।
इसके अलावा महाकाल मंदिर की सुरक्षा में लगी क्रिस्टल कंपनी के भी दो कर्मचारियों को आरोपित बनाया है। पूर्व से गिरफ्तार दो आरोपितों को गुरुवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया।