
बीमार पत्नी की देखभाल के लिए लिया VRS, लेकिन फेयरवेल पार्टी के दौरान ही हार्ट अटैक से चली गई जीवन साथी की जान
राजस्थान के कोटा में एक सरकारी कर्मचारी ने नौकरी से वीआरएस लिया, बीमार पत्नी की देखभाल के लिए। रिटायरमेंट के मौके पर ऑफिस में आयोजन और छोटी पार्टी थी, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे अब पति देवेंद्र संदल के लिए भूल पाना आसान हो। दरअसल, सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर रहे देवेंद्र संदल अपने रिटायरमेंट के कार्यक्रम में थे, इसी दौरान उनकी पत्नी दीपिका ये दुनिया छोड़कर चली गई।देवेंद्र ने पत्नी की बिगड़ी सेहत को देखते हुए वॉलंटरी रिटायरमेंट का आवेदन किया था, ताकि वह पत्नी की देखभाल कर सके। वीआरएस स्वीकृत भी हुआ। मंगलवार को रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन के अगले पड़ाव की शुरुआत पत्नी के साथ करने वाले थे, लेकिन समय ने ऐसी करवट ली। रिटायरमेंट समारोह में खुशियों के बीच उनकी पत्नी दीपिका का निधन हो गया।