श्री रामधुन सह कीर्तन प्रभात फेरी समागम में कैलाशपुर के भक्तों ने की सहभागिता

श्री रामधुन सह कीर्तन प्रभात फेरी समागम में कैलाशपुर के भक्तों ने की सहभागिता
कयामपुर। श्री रामधुन सह कीर्तन प्रभात फेरी का विराट आयोजन प्रखर वक्ता एवं अतिथि मानस भारती सुश्री अर्पणा जी मेनारिया ,मां बगलामुखी देवी साधक ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश जी गौड़ इंदौर , पंडित श्री मुरलीधर जी शास्त्री धारियाखेड़ी वाले की उपस्थिति में रविवार को सकल पंच कुमावत धर्मशाला में श्री पंचमुखी बालाजी श्री हरि नाम कीर्तन प्रभात फेरी मंडल द्वारा 41 नगर की हरि नाम कीर्तन प्रभात फेरी मंडल का समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कैलाशपुर नगर की प्रभात फेरी मंडल ने भी सहभागिता की प्रभात फेरी मंडल के सभी सदस्यों का नगर के वरिष्ठ श्री जगदीश जी सेठिया द्वारा मंगल तिलक लगा कर अभिनंदन किया।तत्पश्चात कैलाशपुर के प्रभात फेरी मंडल के प्रभु भक्तों द्वारा कुचडोद की ओर प्रस्थान किया। तथा श्री हरि नाम संकीर्तन श्री रामधुन प्रभात फेरी के धर्म में आयोजन में धर्मप्रेमी जनों ने सहभागिता की।