
- ताल निप्र।
जन अभियान परिषद रतलाम जिला समन्वयक रत्नेश विजवर्गीय ,विकासखंड समन्वयक मुकेश कटारिया के निर्देशानुसार आज विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आलोट के ताल सेक्टर के गांव माधोपुर में मां शारदा सरस्वती मा वि पर ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें योग शिक्षक जगपाल सिंह पंवार द्वारा छात्रों को ध्यान करवाया गया और ध्यान के विषय में विस्तृत विचार प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य राजेंद्र सिंह भाटी द्वारा छात्रों को ध्यान से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया और रोज सुबह कम से कम 10 मिनट ध्यान के लिए निर्देशित किया गया।
जन अभियान परिषद से मुकेश मथानिया ने छात्रों को बताया कि ध्यान करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद होता है । इससे सोचने की क्षमता बढ़ती है और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। इस अवसर पर जन अभियान परिषद से मुकेश मथानिया, विद्यालय परिवार और छात्र छात्राएं मौजूद थे।