जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

मन्दसौर। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना मंदसौर द्वारा 24 दिसंबर को कुशाभाऊ ठाकरे सभाग्रह में प्रातः 10 बजे से आयोजित हुआ, इसके समापन के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंसीलाल गुर्जर, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द, सांसद प्रतिनिधि श्री बंसीलाल राठौर के मुख्य आतिथ्य और जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा, नेहरू युवा केन्द्र जिला अधिकारी श्री अभिलाष म्हस्के, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री दारा सिंह चौधरी, एन.एस.एस. अधिकारी श्री सूर्यवंशी, श्री अनिल आर्य की उपस्थिति में हुआ।
प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संयोजन और संचालन जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा ने किया। युवा उत्सव प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु के युवा प्रतिभागियों ने भाग लेकर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम भूपेंद्र सिंह, द्वितीय खुशी शर्मा, तृतीय भारत मीणा, कविता लेखन में प्रथम मोहित गिर, द्वितीय सतपाल सिंह, तृतीय प्राची सोनी, चित्रकला में प्रथम भास्कर द्वितीय पलक, तृतीय अमरीन, विज्ञान मेला (समूह) प्रथम क्रिश जैन ग्रुप, द्वितीय राहुल शर्मा ग्रुप, तृतीय लोकेश ग्रुप, विज्ञान मेला (एकल) में प्रथम निर्मल सेन, द्वितीय वंदना लोहार, तृतीय मोहित मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम रितेश गोस्वामी, द्वितीय आदित्य पंवार, तृतीय फैजान मोहम्मद, सांस्कृतिक नृत्य (समूह) में प्रथम निशा जैन ग्रुप, द्वितीय जान्हवी ग्रुप, तृतीय रविराज ग्रुप, कहानी लेखन में प्रथम सुधांशु भावसार, द्वितीय हिमांशु पांडेय, तृतीय आशुतोष जजावरा, लोकगीत समूह प्रथम देवांश मालवीय ग्रुप, द्वितीय गणेश उपाध्याय ग्रुप, तृतीय देव कनेरिया ग्रुप रहे, सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि, ट्रॉफी, और प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, इनमें से चयनित प्रतिभागी आगामी संभागीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे, प्रतियोगिता आयोजन में खेल और युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक, युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र एवं एन.एस.एस. के कर्मचारियों और वालेंटियर्स ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया।