बाईपास के लिए जमीन देने वाले किसानों को नहीं मिला मुआवजा, सभासद ने उठाया मुद्दा

बाईपास के लिए जमीन देने वाले किसानों को नहीं मिला मुआवजा, सभासद ने उठाया मुद्दा
गोरखपुर। पीपीगंज भारत माला परियोजना के तहत पीपीगंज में बन रहे बाईपास हाइवे के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने से सैकड़ों किसान परेशान हैं। इस मामले को लेकर कस्बे के सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से मुलाकात की और किसानों की समस्या से अवगत कराया।जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि साहबगंज, बगहिभारी, भैयाराम, जंगल आगही, जंगल बिहुली आदि गांवों के किसानों की जमीन इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी। किसानों का आरोप है कि आर्बिट्रेशन के माध्यम से मुआवजे का निर्धारण होने के बाद भी उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।सभासद रामानंद दाढ़ी वाले ने बताया कि किसानों का आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। उन्हें उम्मीद है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जल्द ही किसानों को उनका हक मिलेगा।भारत माला परियोजना के तहत पीपीगंज में बन रहे बाईपास हाइवे के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने से सैकड़ों किसान परेशान हैं। इस मामले को लेकर कस्बे के सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से मुलाकात की और किसानों की समस्या से अवगत कराया।जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि साहबगंज, बगहिभारी, भैयाराम, जंगल आगही, जंगल बिहुली आदि गांवों के किसानों की जमीन इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी। किसानों का आरोप है कि आर्बिट्रेशन के माध्यम से मुआवजे का निर्धारण होने के बाद भी उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।सभासद रामानंद दाढ़ी वाले ने बताया कि किसानों का आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। उन्हें उम्मीद है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जल्द ही किसानों को उनका हक मिलेगा।