10 घण्टे में 201 किलोमीटर साइक्लिंग एक रिकार्ड, नगर के लिए गौरव , मिलेंगे प्लेटिनम मेडल

100 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ऑफलाइन) साइकिलिंग स्पर्धा TDH 100 श्री सांवलिया सेठ (मंडफिया) यात्रा के साथ संपन्न
शामगढ़।साइक्लिंग स्वास्थ के लिए उत्तम व्यायाम है इसी की प्रेरणा देने वाले नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अमित धनोतिया , सजल यादव (सक्सेस) एवं नितिन चौधरी के साथ साइकिल से श्री सांवलिया सेठ मण्डफिया राजस्थान की यात्रा पूरी की है। यात्रा 201 किलोमीटर की रही ।
इस तारतम्य में सजल यादव व डॉ अमित धनोतिया ने सौ दिवसीय ऑफलाइन साइकलिंग इवेंट TDH 100 – मैं भाग लेकर 100 दिनों में करीब 3000 किलोमीटर साइकलिंग कर 15000 से अधिक पॉइंट अर्जित कर प्लैटिनम मैडल सुनिश्चित किया।
आपको बता दें कि शामगढ़ नगर में साइकिल चलाने को लेकर डॉ अमित धनोतिया, सजल यादव , नितिन चौधरी एवं उनकी पूरी टीम शामगढ़ यूथ साइकिलिस्ट एसोसिएशन (SYCA) संस्था के अंतर्गत “साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ” जन जागरण अभियान निरन्तर जारी है। समय-समय पर विभिन्न प्रकार के साइकिल चलाने संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहते हैं । संस्था के तीनों संस्थापक नियमित साइक्लिंग करते हैं।
उनकी प्रेरणा से नगर के कई युवा प्रातः काल शामगढ़ नगर में साइकिल लेकर घूमते नजर आते हैं ।डॉक्टर अमित धनोतिया एमडी फिजिशियन होने के साथ-साथ सेवाभावी एवं प्रेरणादाई व्यक्तित्व हैं।
डॉ अमित धनोतिया एवं नितिन चौधरी शामगढ़ सृजन समाज सेवा समिति के रक्तदान सेवा कार्य , केशव माधव गौ शाला में गौ सेवा में सहयोग , भारत विकास परिषद के नेत्रदान कार्य के लिए भी हमेशा अग्रणी रहे हैं। आपकी ही प्रेरणा से नगर में नेत्रदान के प्रति जन जागृति दिखाई दे रही है ।
डॉ अमित धनोतिया एवं उनके साथी सजल यादव, नितिन चौधरी ने एक ही दिन में 10 घंटे में श्री सांवलिया जी मंदिर मंडफिया तक की यात्रा पूर्ण की है।
सृजन समाज सेवा समिति , भारत विकास परिषद , केशव माधव गौ शाला समिति , पोरवाल समाज शामगढ़ द्वारा डॉ अमित धनोतिया एव पूरी टीम की शुभकामनाएं एव बधाई दी गई ।