मंदसौरमध्यप्रदेश
विशाल सर्व रोग निदान शिविर ,25 दिसंबर

विशाल सर्व रोग निदान शिविर ,25 दिसंबर
शामगढ़-परम पूज्य अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज की असीम कृपा से यादव परिवार के आशीर्वाद दाता स्वर्गीय श्री गोपी रमन जी यादव* की 51वी पुण्य स्मृति में यादव परिवार के द्वारा विशाल निशुल्क सर्व रोग निदान शिविर नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में प्रातः 10:00 बजे किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के समस्त मंडल प्रकोष्ठ एवं पदाधिकारीयो नगर परिषद के सभापतियों पार्षद पत्रकार साथी नगर व क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि 25 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान करें
===============