जातिगत शब्द से सोशल मीडिया के द्वारा अपमानित को लेकर सूर्यवंशी समाज द्वारा थाना प्रभारी सीतामऊ को दिया आवेदन

जातिगत शब्द से सोशल मीडिया के द्वारा अपमानित को लेकर सूर्यवंशी समाज द्वारा थाना प्रभारी सीतामऊ को दिया आवेदन
सीतामऊ। सूर्यवंशी समाज एवं बहुजन समाज कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी सीतामऊ आवेदन दिया गया जिसमें श्यामलाल पिता रामचंद्र सेन गांव रलायता के द्वारा पूरी बहुजन समाज को जातिगत शब्द से सोशल मीडिया के द्वारा अपमानित किया गया है उसे पूरी बहुजन समाज में आक्रोश है एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उस पर कार्रवाई करने कि मांग कि गई।
आवेदन में कहा गया कि श्यामलाल पिता रामचंद्र सेन गांव रलायता के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जिसमें लिखा गया सीतामऊ आशुतोष मेडिकल सेन समाज के नाम पर कलंक है वह खुद कहता है कि में सेन समाज का हूं हमारे समाज के लिए वह चमार है ऐसे शब्द सोशल मीडिया पर डालकर पूरी बहुजन समाज को जातिगत अपमानित किया गया इससे पूरे बहुजन समाज में आक्रोश व्याप्त हैं।अतः श्रीमान से निवेदन है कि श्यामलाल पिता रामचंद्र सेन के ऊपर कारवाई करने की कृपा करें एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की कृपा करें।




