
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर नगर में थाना के नजदीक मेघवाल समाज के ग्रामीण जनों ने भरत मेघवाल की लाश रखकर विरोध जताते हुए करीबन 1 घंटे का चक्का जाम किया एक्सीडेंट में मृतक कुकड़ेश्वरथाना क्षेत्र के गांव कड़ी के निवासी भरत मेघवाल
कुकड़ेश्वर नगर में मेघवाल समाज के भरत मेघवाल मृतक के परिजनों के द्वारा कुकड़ेश्वर थाना के नजदीक लाश रखकर करीबन 1 घंटे से प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए चक्का जाम किया गया नीमच के मनासा थाना क्षेत्र के गांव हाड़ी पिपलिया के पास वेयर हाउस के नजदीक हुआ भयानक एक्सीडेंट में मृतक कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव खड़ी के निवासी भरत पिता बगदी राम मेघवाल उम्र 30 वर्ष की मौके पर मौत बाइक सवार के ऊपर डंपर चढ़ाने से हुई मौत घटना सोमवार शाम 6:00 बजे से 7:00 के बीच की है कुकड़ेश्वर थाने के नजदीक करीबन 1 घंटे से चला चक्का जाम चक्का जाम में मौके पर नायब तहसीलदार नवीन सोलोत्रा एवं कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने व्यवस्था को संभालते हुए मेघवाल समाज के समाज के प्रतिष्ठित जनों से आपस में बातचीत कर समझाइस के तौर पर पांच पंचयों के द्वारा मौका महीना करते हुए डंपर मालिक से थाना प्रभारी ने बात कर के डंपर मालिक के द्वारा दूरभाष पर बताया कि मृतक भरत मेघवाल के अंत्येष्टि हेतु सहयोग राशि ₹50000 देने की बातचीत दूरभाष पर ग्रामीणों के बीच हुई थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार ने सभी को आपसी समझाइस के तौर पर बातचीत करके मेघवाल समाज के मृतक के परिजनो ने चक्का जाम स्थल से लाश को ट्रैक्टर में लेकर परिजन के निवास पहुंचे।