
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र उदिया को मिल रहा जन समर्थन
नीमच।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन 5 जनवरी 2025 को पोरवाल धर्मशाला पिपलिया मंडी में संपन्न होने जा रहे हैं निर्वाचन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नरेंद्र उदिया एवं प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार जितेंद्र काला लगातार दो दिनों से तूफानी दौरे पर चल रहे हैं गांव-गांव में युवाओं में भारी उत्सव का माहौल है ढोल धमाकों से जगह-जगह भविष्य स्वागत कर समर्थन दिया जा रहा है अभी नहीं तो कभी नहीं के नारों के साथ पूरी टीम लगी हुई है दौरा कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र संघवी देवास राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक मुजावदिया, रौनक मुजावदिया, विटल मोदी, अजय रत्नावत सहित अनेक गांवों में ढोल धमाकों से आतिशबाजी के साथ देर रात्रि तक युवाओं का हम अतिथियों के स्वागत के लिए आतुर होता दिख रहा है।
आज प्रातः से ही दौरा कार्यक्रम में जगह-जगह पोरवाल समाज के युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपार जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है।