नीमच
आयुषी अरोरा नि:स्वार्थ भाव से नानी बाई के मायरा कथा वाचन में दे रही सेवा

///////////////////////////
राहुल रत्नावत संस्कार दर्शन
अरोरा परिवार मनासा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा विश्व विख्यात कथा वाचक मोटिवेशनल स्पीकर दीदी जया किशोरी द्वारा सारसी फंटा मंदसौर रोड मनासा पर दिनांक 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक कथा का वाचन हुआ। जिसमें संस्था बि.आर. फाउंडेशन की नीमच जिला महासचिव एवं एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी अरोरा द्वारा निःस्वार्थ भाव से सेवा दे रही।। आयुषी अरोरा सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई है।। जिसमें पर्यावरण संरक्षण शिक्षा ,स्वास्थ्य, में निरंतर कार्य करती है। कई सेवा कार्य पुरस्कार भी प्राप्त किए