विधायक श्री डंग ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

विधायक श्री डंग ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
कयामपुर – संघर्ष क्रिकेट क्लब कयामपुर के तत्वावधान में आज जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भारत सिंह डांगी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री पंकज जाट, तथा अतिथि सरपंच श्री जगदीश माली सरकार के कर कमलों से हुआ।
टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 25 हजार रू. सरपंच जगदीश माली सरकार और द्वितीय पुरस्कार अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल पेरूलिया के सौजन्य से एवं बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फिल्डर सहित अन्य कई ईनाम भी टूर्नामेंट में रखे गए हैं। शुभारंभ के अवसर पर प्रथम मैच केलुखेड़ी व सीतामऊ की टीमों के बीच खेला जा रहा है जो कि बेहद रोमांचक मुकाबला हो रहा है।