
=================
अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी जिला कार्यकारिणी की घोषणा
22 दिसंबर 2024 को भीलवाड़ा पधारने पर KKC राजस्थान के वाईस चेयरमैन मोहम्मद रिज़वान ख़ान, प्रदेश संगठन महासचिव अकील अहमद, प्रदेश महासचिव शाईस्ता अली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन कर प्रदेश चेयरमैन सूरजमल कर्दम जी एवम् राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद गाँधीजी की अनुसंशा पर KKC भीलवाड़ा की ज़िला कार्यकारिणी का गठन किया , जिसकी अध्यक्षता प्रदेश वाइस चेयरमैन मोहम्मद रिजवान खान ने की। इस कार्यकारिणी में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें ज़िलाअध्यक्ष हकीम पठान, उपाध्यक्ष शौकत अंसारी, शराफत खान, महासचिव दीपक शर्मा,अनवर हुसैन अब्बासी, फारुक मेव, सचिव यूसुफ पठान, नईम मीर खान, मुस्ताक मंसूरी को नियुक्त किया।
इसके अलावा, सदस्यों में हनीफ शाह, शमशाद खान, गुलफाम खान, वसीम अंसारी, सागर ननवानी, जाकिर हुसैन सोरगर, को भी नियुक्त किया।
महिला विंग जिला अध्यक्ष के पद पर अकीला नाज और महासचिव के पद पर मेहरुन्निशा को नियुक्त किया गया।
रिजवान खान ने बताया कार्यकारिणी असंगठित कामगारों के हितों की और उनके अधिकारों के लिए कार्य करेंगे।