
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
समीपस्थ ग्राम आक्या कलां में नव मनोनीत भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ का पार्टी जनों, कार्यकर्ताओं व आमजनों ने भव्य स्वागत किया व गांव में भव्य जूलुस निकाला गया।
स्वागत के अवसर पर शुभम राठौड़ ने कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से अपने संबोधन में भाजपा को मजबूती प्रदान करने एवं बूत स्तर तक एकमत से संगठन की व्यापकता को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के राष्ट्रहित में किये जाने वाले कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया एवं स्वयं द्वारा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों की समस्याओं के निदान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया।
स्वागत जुलूस में भाजपा एवं श्रीराम के जयकारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने एवं आमजनों ने फूल बरसा कर स्वागत कार्यक्रम को यादगार बना दिया । दरबार सिंह डोडिया ने सभी उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया।