आध्यात्मदलौदामंदसौर जिला
श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के पांचवें दिन भगवान को लगाया 56 भोग

श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के पांचवें दिन भगवान को लगाया 56 भोग
पप्पु कुमावत
भावगढ़ ।श्री भागवत कथा महोत्सव एवं मन्दिर जिणोध्दार का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक व्यास श्री प जगदीश जी शास्त्री के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जा रहा है भावगढ़ श्री भागवत कथा महोत्सव एवं मन्दिर जिणोध्दार का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक व्यास श्री पण्डित जगदीश जी शास्त्री के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जा रहा है 17 से 23 तक कथा चलेगी श्री मद भागवत कथा महोत्सव के पांचवें दिन कथा पाण्डाल में शनिवार को भगवान सिंह राठौड़ द्वारा भगवान को 56 भोग लगाया गया साथ ही छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण भगवान ग्वार पाल बने ओर गोवर्धन पर्वत अपनी उंगली पर उठाया सभी भक्तजनो ने संगीत मय भजनों पर आनन्द लिया कथा सुनने के लिए आस पास के लोग बड़ी संख्या में पधार रहे है।