मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 दिसंबर 2024 शनिवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रतलाम भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 20 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 दिसंबर को रतलाम आएंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 21 दिसंबर को प्रातः 11:35 बजे रतलाम हवाई पट्टी पर आएंगे तथा रतलाम में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन दोपहर 1:00 बजे रतलाम से प्रस्थान कर जाएंगे।

===================

पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

भ्रूण का लिंग परीक्षण कराना कानूनी अपराध है

रतलाम 20 दिसम्बर 2024/ पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत जिले का समस्त सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में अधिनियम का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान बताया गया कि अधिनियम के अंतर्गत गर्भावस्था के समय शिशु के लिंग परीक्षण की जांच एवं गर्भावस्था पूर्व गर्भस्थ शिशु की लिंग परीक्षण की जांच करना एवं करवाना कानूनी अपराध है। अधिनियम के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्टाफ के साथ-साथ अपराध में भागीदार परिवार सदस्यों के लिए भी दंड का प्रावधान है जिसमें डॉक्टर बी.एल. तापड़िया नोडल अधिकारी, जिला अभियोजन अधिकारी श्री जी.पी. घटिया, डॉक्टर आर.सी. डामोर शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पीयूष धवन पैथोलॉजिस्ट, श्री नीरज बरमेचा अशासकी सदस्य, श्रीमती अमिता पाहुजा अशासकीय सदस्य, शाखा प्रभारी श्रीमती शारदा राठौर, प्रवीणा कुंवर राठौड़ एवं डिप्टी मीडिया अधिकारी सरला वर्मा उपस्थित हुए।

=================

प्रदेश में उद्योग का वातावरण बना है

अनुपूरक बजट की चर्चा में जावरा विधायक डॉ. पांडेय ने क्षेत्र की प्राथमिकता बताई

रतलाम 20 दिसम्बर 2024/ प्रदेश में औद्योगिक विकास का वातावरण बना है। निवेशकों ने उद्योग लगाने में रुचि दिखाई है। उक्त बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने विधानसभा में अनुपूरक बजट में चर्चा करते हुए कही। आपने कहा कि प्रदेश में जन आवश्यकताओं के कार्यो की पूर्ति के लिए प्राथमिकता से प्रावधान किया गया है।

डॉ. पांडेय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में निवेश को बढ़ावा देने के लिए रीजनल कॉन्क्लेव प्रारंभ की गई जिसके बेहतर परिणाम प्राप्त हुए। डॉ. यादव के यू.के. व जर्मनी की यात्रा में लगभग 78 हजार करोड़ का निवेश आएगा। वही रीज़नल कॉन्क्लेव उज्जैन में 283, जबलपुर में 59, ग्वालियर में 47, सागर में 96, रीवा में 85 और नर्मदापुरम में 180 उद्यमियों ने निवेश के लिए आवेदन किया है। डॉ. पांडेय ने संबल योजना में हितग्राहियों की लंबित सहायता राशि को शीघ्र प्रदान करने का आग्रह किया। ग्रीन फील्ड एक्सेस हाईवे में भूतेड़ा 8 लेन से जावरा-मन्दसौर फोर लेन सड़क तक रहवासियों को हो रही कठिनाई को दूर करते हुए रिंग रोड बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा जावरा विधानसभा क्षेत्र में मावता से माउखेड़ी से राकोदा-बडायला माताजी मार्ग, कांकरवा से मेहन्दी-तरास्या-अकोली-गोंदीशंकर से मिन्डेश्वर महादेव तक मार्ग निर्माण,उणी से मिंडाजी व भैसाना में ओवर ब्रिज निर्माण कराया जाना आवश्यक है।

===================

जन सहभागिता ही विकास का मूल मंत्र है : श्री प्रहलाद पटेल

रतलाम 20 दिसम्बर 2024/ म.प्र. जन अभियान परिषद जिला द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं के क्षमतावर्धन हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सांस्‍कृतिक भवन मिडटाउन रतलाम का समापन हुआ।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्‍य अतिथि महापौर श्री प्रहलाद पटेल थे, कार्यक्रम की अध्‍यक्षता निगम अध्‍यक्षा श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा की गई। विशेष अतिथि समाजसेवी श्री आदित्‍य डागा थे। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति पुरूस्‍कार से सम्‍मानित शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, नवांकुर चयन समिति सदस्‍य एडवोकेट सुश्री सुनीता छाजेड, क्षेत्रीय पार्षद श्री परमानंद योगी, पार्षद श्री रामलाल डाबी उपस्थित रहे।

श्री पटेल ने बताया कि जन सहभागिता ही विकास का मूल मंत्र है। जन सहभागिता के माध्‍यम से ही स्‍वच्‍छता, नशामुक्ति, जल सरंक्षण जैसे अभियानों को सफल बनाया जा सकता है। सरकार और समाज के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा शासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं को ग्रास रूट लेवल तक ले जाने का कार्य बखूबी किया जा रहा है। सायबर क्राइम के प्रति ग्रामीणजनों में जागृति से ग्रामीण क्षेत्रों में सायबर क्राइम के प्रति सजगता आएगी।

श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि परिषद ने जनसहयोग से नशामुक्ति, स्‍वच्‍छता, जल सरंक्षण, पर्यावरण आदि के अभियान को जन जन का अभियान बनाया गया है। परिषद से जुडी संस्‍थाएं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रही है। कार्यक्रम को अन्‍य अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। प्रशिक्षण के विभिन्‍न सत्रों में सामाजिक अंकेक्षण विषय पर सामाजिक अंकेक्षण जिला समन्‍वयक श्रीमति दीप्ति पाठक, वार्षिक कार्ययोजना, परियोजना प्रस्‍ताव निर्माण एवं बजट आंकलन पर ग्रामीण विकास ट्रस्‍ट के श्री अनिल सेनी, सीएसआर विषय पर परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय, एमआईएस पोर्टल के संबध में विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री शैलेन्‍द्र सिंह सोलंकी व श्री शिवशंकर शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षणर्थियों को आनंद विभाग के अल्‍प विराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण मास्‍टर ट्रैनर्स श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, श्रीमती पुष्‍पेन्‍द्र सिंह, श्रीमती मधु परिहार के द्वारा आनंदम की आनंद गतिविधियों को करवाया गया। प्रशिक्षण में विकासखण्‍ड समन्वयक रतलाम श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री युवराज सिंह पंवार, श्री निर्मल अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री रतनलाल चरपोटा, श्री मुकेश कटारिया, लेखापाल श्री महावीर बेरागी एवं नवांकुर समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन विकासखंड जिला समन्वयक ने किया एवं आभार शिवेंद्र माथुर ने माना।

==================

निविदा आमंत्रित

रतलाम 20 दिसम्बर 2024/ शासकीय भवनों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना अंतर्गत जिला स्तरीय समिति द्वारा लिए गए निर्णय अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय रतलाम की छत पर सोलर संयंत्र में स्थापित पुराने सोलर इनवर्टर एवं 240 नग बंद पड़ी हुई बैटरी को स्क्रैप में विक्रय कर संयंत्र को ऑन ग्रिड संयंत्र में परिवर्तित किए जाने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आगामी 26 दिसंबर को शाम 5:30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय रतलाम में ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाएँ 27 दिसंबर 2024 को दोपहर 3:00 बजे कलेक्टर कार्यालय रतलाम में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर जिला रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}