समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 दिसंबर 2024 शनिवार
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}]]
शौर्य यात्रा का आयोजन 21 को नीमच में
नीमच -गीता जयंती के पावन अवसर पर बजरंग दल प्रखंड नीमच द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन 21/12/2024 रविवार प्रात: 11:30 बजे किया जाएगा यह यात्रा नीमच नगर के दशहरा मैदान स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह टाउन हॉल से प्रारंभ होकर नीमच के प्रमुख मार्गो गांधी भवन, विजय टॉकीज , भारत माता चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक ,बारादरी ,घंटाघर जाजु बिल्डिंग ,खाटू श्याम मंदिर ,ज्ञानमंदिर ,चौकन्ना बालाजी होते हुए विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित गौ सेवा केंद्र प्रकल्प गोधाम बालाजी पर यात्रा का समापन होगा उक्त जानकारी नीमच प्रखंड संयोजक पवन जैसवार द्वारा दी गई।
===========
जमुनियाकला में आज आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नीमच 20 दिसम्बर 2024, जिला मुख्यालय के समीपस्थ आयुष ग्राम जमुनियाकला में आज 21 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.पंकज पाटीदार डॉ. बी.एस.वास्कले एवं डॉ.विमला पाटीदार सहित अन्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया हैं।
===============
प्रदेश के एक लाख किसानों को नि:शुल्क सौलर पंप उपलब्ध कराएंगे-डॉ.मोहन यादव
प्रदेश में सिंचाई रकबा बढ़ाकर एक करोड़ हेक्टेयर किया जाएगा-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री द्वारा 880 मेगावाट क्षमता की नीमच-आगर सौर परियोजना का लोकार्पण सम्पन्न
नीमच 20 दिसम्बर 2024, प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से सिंचाई क्षमता बढ़ाने का सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वर्तमान में 48 लाख हेक्टेयर की सिंचाई क्षमता को बढ़ाकर, एक करोड़ हेक्टेयर करने का सरकार ने लक्ष्य रखा हैं। आगामी तीन सालों में प्रदेश के एक लाख किसानों को नि-शुल्क सौलर पंप उपलब्ध कराएं जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार को सुसनेर आगर में आयोजित कार्यक्रम में 880 मेगावॉट क्षमता की नीमच-आगर सौर परियोजना के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सुसनेर से नीमच जिले की सिंगोली में 500 मेगावॉट क्षमता की बड़ी कवई, सौर परियोजना का वर्चुअली लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर नीमच के टाउनहॉल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, विधायक प्रतिनिधि श्री हेमंत हरित की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सुसनेर आगर से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आतिथ्य में आयोजित सौर परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय ने देखा व सुना।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने अपने उदबोधन में कहा,कि सरकार दूध खरीदने पर भी पशुपालकों को बोनस देगी। वर्तमान में प्रदेश का दुग्ध उत्पादन 9 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाएंगे। नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से प्रदेश के सभी गांवों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होने कहा, कि झालावाड़, उज्जैन रेल लाईन भी दिलाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।
हर गांव, घर सौर ऊर्जा से रौशन हो:-श्री चौहान
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी का सपना है, कि सौर ऊर्जा से हर गांव, हर घर रौशन हो, उन्होने पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाने का आव्हान करते हुए कहा, कि सौर ऊर्जा से कम खर्च में खेतों में सिंचाई के लिए सौलर पम्प एवं सौर ऊर्जा पैनल लगाकर, घरों को ऊर्जा से रौशन करें।
जिले में सौर ऊर्जा विस्तार की पहल की जा रही है:-कलेक्टर
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि नीमच जिले में सौर ऊर्जा के विस्तार की पहल की जा रही है। जिले में और भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए जमीन चिन्हित कर रहे है। सिंगोली के सौर ऊर्जा प्लांट की सौगात मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई है। इससे सस्ते दरों पर बिजली मिलेगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत भी लोगो को अपने घरों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। पंचायतों में भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए चिन्हित किया गया है।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू, श्री चंद्र सिह धार्वे, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े एवं श्री निखिल चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, पत्रकारगण एवं बडी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष तथा आमजन उपस्थित थे।
=================
सेवानिवृत्तों का सम्मान समारोह 24 दिसम्बर को
नीमच 20 दिसम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा की उपस्थिति में माह अक्टूबर एवं नवम्बर 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान समारोह 24 दिसम्बर 2024 को शाम 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा हैं। संबंधित शासकीय सेवक को पी.पी.ओ., जी.पी.ओ. जिला पेंशन कार्यालय द्वारा प्रदाय किए जावेंगे एवं अन्य स्वत्वों के आदेश की प्रति संबंधित विभागों द्वारा प्रदान की जावेगी। सभी संबंधितों से इस समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया गया हैं।
==============
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 20 दिसम्बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच डॉ.ममता खेड़े ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। एसडीएम नीमच द्वारा ग्राम आसपुरा निवासी गणपत पिता कारूलाल मीणा की 5 नवम्बर 2024 को पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस पत्नि सोनू को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। संबंधित तहसीलदार द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्तुत किया गया था।
===============
जिला प्रशासन द्वारा बाछड़ा समुदाय की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं देखभाल की अभिनव पहल
पंख अभियान के तहत बाछड़ा बाहुल्य ग्रामों में 1625 लोगो की 3989 नि:शुल्क स्वास्थ्य जांचे की गई
टीबी मुक्त नीमच अभियान के तहत 115 लोगों की टी.बी. की स्क्रीनिंग हुई
नीमच 20 दिसम्बर 2024, जिले में संचालित पंख अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा बाछड़ा समुदाय के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं देखभाल की अभिनव पहल की गई है। इस अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाछड़ा बाहुल्य गांवों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है। अब तक विशेष समुदाय बाछड़ा बाहुल्य ग्राम तलाऊ, चंद्रपुरा, ब्रह्मपुर, जैतपुरा, रावतखेड़ा, नीलकंठपुरा, सगरग्राम, चल्दू, भंवरासा, चड़ोली, किशनपुरा, हिंगोरिया, ग्वालदेवियां, नेवड़, नयागांव, हाड़ीपिपलिया, चपलाना, कड़ीआंत्री, लसूड़ीआंत्री, बर्डिया, बरखेड़ा, लोड़किया, भांडिया, पावटी, पिपलीयारूंडी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए हैं।
इन विशेष शिविरों में विकासखंड नीमच के गांवों में कुल 762 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिनमें 512 की बी.पी. शुगर, 680 की हीमोग्लोबिन की जांच, 115 संभावित छय रोगियों की जांच, 218 एचआईवी की जांच की गई। विकासखंड मनासा में कुल 864 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें 824 व्यक्तियों की हिमोग्लोबिन जांच, 152 संभावित छय रोगियों की जांच, 698 व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर शुगर की जांच, 790 व्यक्तियों की एचआईवी जांच की गई है। पंख अभियान के तहत विकासखंड जावद के नयागांव में भी 54 मरीजों की जांच कर, आवश्यक उपचार दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि पंख अभियान के साथ ही जिले में 100 दिवसीय निक्षय अभियान भी निरंतर जारी है। इस अभियान का शुभारंभ 7 दिसंबर को किया जाकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इस अभियान के तहत बाछड़ा बाहुल्य ग्रामों में 115 लोगों की टी.बी. की स्क्रीनिंग की गई हैं।
नोडल अधिकारी डॉक्टर मनीष यादव ने बताया कि जिले में टी.बी. के प्रति उच्च जोखिम में आने वाली 134309 व्यक्तियों की जांच एवं 120878 व्यक्तियों की एक्सरे तथा 1342130 व्यक्तियों की ट्रूनॉट का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है अभियान निरंतर जारी होकर अभी तक 709 लोगों को ट्रूनॉट जांच और 691 लोगों का एक्सरे किया गया है। अभियान 24 दिसंबर 24 मार्च तक निरंतर जारी रहेगा। जिला जिसमें सभी लोगों को आवश्यक जांच एवं उपचार किया जाएगा। आमजनों से अपील की गई है, कि यदि टी.बी. संभावित लक्षण पाए जाते हैं, तो निकट स्वास्थ्य केंद्र पर अथवा आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें।
==========
जिला चिकित्सालय में 7692 मरीजों का हुआ डायलिसिस
नीमच 20 दिसम्बर 2024, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा प्रदान की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद एवं सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील ने बताया, कि नीमच जिले के शासकीय विजया राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में गत एक वर्ष की अवधि में 5284 मरीजों को डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई है। उक्त कार्य में मानव सेवा समिति का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है।
==========