मंदसौरमंदसौर जिला
गोवर्धन परिक्रमा दल का बंशीलाल गुर्जर मित्र मंडल ने स्वागत किया
मंदसौर। शुक्रवार को मंदसौर रेलवे स्टेशन के समीप एक निजी रिसोर्ट में गोवर्धन परिक्रमा यात्री दल का स्वागत कार्यक्रम श्री बंशीलाल गुर्जर मित्र मंडल द्वारा आयोजित किया गया मथुरा उत्तर प्रदेश में गोवर्धन पर्वत की यात्रा पर जाने वाले लगभग 500 यात्रियों का राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर के परिवारजनों एवं उनके इष्ट मित्रों के द्वारा मंदसौर रेलवे स्टेशन पर पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी श्री बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में नगर पालिका के सभापतिगणों पार्षदगणों एवं श्री बंशीलाल गुर्जर मित्र मंडल के सदस्यों ने मंदसौर रेलवे स्टेशन एवं आशीर्वाद गार्डन में स्वागत किया इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने यात्रा में रवाना होने वाले यात्रियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें यात्रा हेतु प्रस्थान करने पर शुभकामनाएं दी नगर पालिका सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, रमेश ग्वाला, पाषर्दगण दीपक गाजवा, ईश्वर सिंह चौहान, आशीष गौड, नंदलाल गुजरिया, गोवर्धन कुमावत, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, बबलू भाई पमनानी, राजेश सोनी ऐरावाला, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, पूर्व नगरपालिका सभापति मुकेश खिमेसरा, वरिष्ठ पत्रकार संजय लोढ़ा, कोमल सिंह तोमर, शंभू सेन राठौर, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, दिलीप ग्वाला, अरुण जैन, अशोक कर्णावत, अशोक विजयवर्गीय, बंशी राठौड, महेंद्र परिहार अन्ना जैन, राजू नीमा आदि ने भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया।