कार्रवाईभानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस को मिली सफलता, हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी सुरेश भट्ट को किया गिरफ्तार

============

 

घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया जप्त, आरोपी उप जेल गरोठ भेजा गया

भानपुरा- पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द द्वारा निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं SDOP गरोठ राजाराम धाकड निर्देशन मे थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी व टीम द्वारा मोटरसाईकल चोर को हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी सुरेश भट्ट को किया गिरफ्तार किया गया।

14.12.2024 को किशोर पिता बालचंद मेघवाल उम्र 26 साल निवासी अरन्याचारण थाना भानपुरा जिला मन्दसौर ने बताया कि नरेन्द्रसिंह सौ.रा. निवासी हरनावदा की J.C.B चलता हूँ जो पहले नरेन्द्र की J.C.B सुरेश भट्ट के यहा चली थी जिससे नरेन्द्रसिंह सुरेश से 60 रूपये मांगता है।तो उसी बात को लेकर हिंगराज रिसोर्ट के सामने काका आटोपार्टस की दुकान के सामने आम रोड के यहा पर नरेन्द्रसिंह सौ.राज. ने सुरेश भट्ट से J.C.B चलाने की मजदूरी के 60 हजार रूपये मांगे तो कि सुरेश भट्ट ने नरेन्द्रसिंह को अश्लील गाली गलौच दी नरेन्द्रसिहं ने सुरेश भट्ट को गालिया देने से मना किया तो सुरेश भट्ट ने जान से मारने की नियत से पास मे से लोहे की टामी लेकर आया और नरेन्द्रसिंह के सिर मे मार दी तो नरेन्द्रसिंह के खुन निकलने लगा सुचना पर थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 458/2024 धारा 115,296,351(2),109 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी द्वारा तुरन्त विशेष टीम बनाई गई।

थाना प्रभारी भानपुरा द्वारा टीम गठित कर पर्याप्त दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर विवेचना के दोरान मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी सुरेश कुमार पिता बाबुलाल भट्ट उम्र 39 साल निवासी आमझर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आलाजरब एक लोहे के सरिया को विधिवत पंचान समक्ष जप्त किया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से उसे उप जेल गरोठ भेज दिया गया है. प्रकरण मे अग्रीम कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार आरोपी – सुरेश कुमार पिता बाबुलाल भट्ट उम्र 39 साल निवासी आमझर

उक्त सराहनीय कार्य में -निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी, उनि जोरसिहं डामोर, प्रआर 518 महेन्द्रसिंह झाला, प्रआर 288 सोनु ठाकुर, आर 130 प्रहलाद गरासिया, आर 128 वकील दायमा, आर 764 दिनेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}