गरोठ में लाडली बहन योजना राशि अंतरण कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया ,गिल्ली डंडा खेल का आयोजन किया

//////////////////////////////////////////

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद अर्जुन बागरी एवं महेश सांखला रहे।कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की रंगोली बनाई गई । लाडली बहना योजना हितग्राहियो को मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 1250 रुपए की राशि उनके खातों में डालकर मकर संक्रांति के उपलक्ष में सौगात दीं गई। कार्यक्रम में नपं कर्मचारी जोगेंद्र पंजाबी एवं पर्यवेक्षक श्रीमती रीना झिंजोरिया द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर महिलाओं को सुहाग प्रतीक जिससे बिंदी, कुमकुम ,चूड़ी, मेहंदी, रुमाल भेंट किए गए, एवं तिल ,गुड़ भेट स्वरूप दिए गए ।महिलाओं को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गिल्ली डंडा खेल का आयोजन किया गया एवं महिलाओं से पतंग उड़वाई गई।
महिलाओ को भेट मुख्य अतिथि एवं पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया द्वारा दी गई। राशि का उपयोग उनके द्वारा बच्चो की शिक्षा , उनके पोषण एवं अन्य ग्रह में उपयोगी वस्तु के क्रय में किया जा रहा हे ।
कार्यक्रम में नगर परिषद कर्मचारी जोगेंद्र पंजाबी , सर्वज्ञ शर्मा ,भूपेंद्र सिंह चंद्रावत,नितेश चंदेल, अर्जुन नरवाल , महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिन्दु सोनी ,आशा शर्मा, पुष्पा मालवीय, सुनीता कोटवाल, मधु गुप्ता, अर्चना सोनी, ऊषा शर्मा, भागू घड़ियां, इंदु नरवाल, मीना हाड़ा , कल्लो रंगरेज, मंगला करमरकर, लक्ष्मी माली , एवं आंगनवाड़ी सहायिकाए उपस्थित रही ।