
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर। रतलाम जिले के बछोड़िया गांव में देर रात लगी आग पिपलोदा तहसील के गांव बछोडिया में गत रात्रि में एक मकान के अंदर आग लग गई आग इतनी तेज थी कि मकान के अंदर किसानों द्वारा बंद की गई तीन गायों की जलकर मौत हो गई गुरुवार रात्रि करीब 2:00 बजे की घटना बताया जा रहे हैं जिसमे आग लगते ही आग का गोला इतना तेज उठा के रास्ते चलते राहगिरों द्वारा ग्रामीणों को बताने पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाने के बाद भी 2 घंटे तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची अगर कोई बड़ी घटना घटित हो सकती हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि फायर ब्रिगेड कालूखेड़ा में शिफ्ट हो जाए तो करीब 30 गांव में तत्काल सेवा मिल सके कि पूरे मामले में को लेकर प्रशासन मौके पर पहुंचा और मोका मूआईना कर पंचनामा बनाया इसके बाद दिन में ग्रामीणों ने गायों को जेसीबी से गड्डा खोज कर दफनाया गया।