कार्यवाहीगरोठमंदसौर जिला
प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश जी की मूर्तियां जप्त की गई

***********************
गरोठ। यात्री प्रतीक्षालय में आने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी पर विक्रय हेतु आई प्लास्टर ऑफ पेरिस पियूपी से निर्मित गणेश जी की करीबन 117 मूर्ति पुलिस कार्यवाही कर जप्त की गई ।
कार्यवाही के दौरान प्रशासनिक अधिकारी टीम में गरोठ तहसीलदार भीम सिंह कराड़ी मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र कुमार मेहता अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजाराम धाकड़ थाना प्रभारी श्री उदय सिंह अलावा एस आई श्री मनोज महाजन के उपस्थित में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश जी करीबन 117 मूर्तियां पंचनामा बनाकर जप्ती की गई।
चर्चा और अनुमान के अनुसार प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों कीमत करीबन डेढ से दो लाख बताई जाती है दो मूर्ति निर्माता से करीबन 117 मूर्ति जप्त की गई।