समस्याआलोटरतलाम

अनाधिकृत झोलाछाप हुए सक्रिय कितनी भी शिकायत कर लो कोई कार्रवाई नही,,,

===================

✍️ राजेन्द्र देवड़ा

आलोट -क्षेत्र में बिना लाइसेंस अनाधिकृत झोलाछाप हुए सक्रिय कितनी भी शिकायत कर लो कोई कार्रवाई नही,,,! शिकायतो के बाद कोई कार्रवाई नही बिना रजिस्ट्रेशन के डेंटिस्ट क्लिनिक का संचालन कोई जांच या कार्रवाई उल्टे शिकायत होते उन्हे सूचना देकर सचेत किया जाता है। मात्र नोटिस नोटिस का खेल खेला जा रहा है। जांच टीम के अधिकारी डाॅक्टर नितिश रावत खारवाकंला डाॅक्टर भावना मेडिकल आफिसर आलोट दिलिप भिन्डे लेब प्रभारी से मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड आलोट देवेन्द्र मौर्य जांच प्रतिवेदन लेना भुले शिकायते रद्दी में

कार्यालय मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड आलोट पत्र क्रमांक/ शिकायत/ सेल/ 357, दिनांक 5/11/2024 को एक टीम बनाई गई थी जिसे 3 दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित किए गए थे परतुं इस जांच टीम ने आज दिनांक तक कोई जांच या कार्रवाई नही की ना कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एक और शिकायत 3/ 12/2024 को आलोट नगर में फर्जी तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दात के क्लिनिक की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नही हुई । रसूखदार डाॅक्टर उमेश चौहान जो बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक का संचालन कर ना कोई रजिस्ट्रेशन रतलाम सीएमएचओ ऑफिस से कराए दात काक्लिनिक खोल रखे है। इतनी शिकायते होने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर यह प्रतिक होता है रसूखदार डाॅक्टर उमेश चौहान स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के बीच गठजोड तथा कपटसंधी बनाई गई। शिकायते रद्दी में बिना रजिस्ट्रेशन लाइसेंस अनाधिकृत झोलाछाप नौसिखिए डाॅक्टरो सेह दी जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}