समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 दिसंबर 2024 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
लगतार चौथे दिन शिवना मैया की शाम 7 बजे भव्य आरती की गई
मंदसौर।पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत शिवना बैराज परियोजना का निर्माण होने जा रहा है।इसी तारतम्य में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर घाट पर शिवना मैया की आरती का चौथा दिन था। आरती शाम 7 बजे मंदिर पुजारी एवं बटुकों द्वारा की जाएगा। प्रतिदिन घाट पर दीपक प्रज्वलन कर आरती का आयोजन किया गया।
=====================
पाले से बचाव हेतु कृषकों को सलाह
मंदसौर 18 दिसंबर 24/ उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि तापमान 4 डिग्री से कम होने पर पाला पड़ने की आशंका बढ़ने लगती है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान सब्जियों को हो सकता है। वहीं दलहनी, तिलहनी फसलों व धनिया को भी खतरा रहता है।
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि पाले से बचाव के लिए खेतों की मेड़ों पर पेड़ लगाए जाना चाहिए। यह दीर्घकालिक उपाय है। खासतौर पर उत्तर-पश्चिमी दिशा में पेड़ लगाए जाना चाहिए, जिससे लंबे समय तक बचाव हो सकता है। वहीं तात्कालिक उपायों के तहत खेतों में हल्की सिंचाई करने की सलाह दी जाती है। सिंचाई के लिए स्प्रे पंप का इस्तेमाल किया जाए। पाले की आशंका पर आधी रात के बाद 4 से 5 बजे के लगभग खेतों की मेड़ो पर कूड़ा-कचरा जलाकर धुंआ भी किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही फसलों में पाला पड़ने की आशंका पर घुलनशील सल्फर 85 प्रतिशत की 3 ग्राम मात्रा या थायोयूरिया की 0.5 ग्राम मात्रा या व्यापारिक गंधक अम्ल की 1 मि.ली. मात्रा प्रति लीटर की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
========================
01 जनवरी 2025 को सुशासन भवन में जिला रोजगार कार्यालय संचालित होगा
मंदसौर 18 दिसंबर 24/ संयुक्त कलेक्टर एवं जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि 01 जनवरी 2025 से जिला रोजगार कार्यालय, नवीन कलेक्टर कार्यालय (सुशासन भवन) के द्वितीय तल पर कार्यालय जनसंपर्क के समीप स्थित कक्ष में संचालित किया जावेगा। जिला रोजगार कार्यालय का पत्राचार पता : कार्यालय कलेक्टर ( जिला रोजगार कार्यालय), द्वितीय तल, सुशासन भवन, लाड़ली लक्ष्मी पथ, जिला मंदसौर म.प्र. 458002 रहेगा।
==============
कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 18 दिसंबर 24/ मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 4(01) कृषि कार्य में कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए दुर्घटना में मृत्यु या अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत प्रकाश पाटीदार निवासी रीछालालमॅुंहा तहसील दलौदा जिला मंदसौर की कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस मोहनबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
============
आबकारी नीति के निर्धारण के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन
मंदसौर 18 दिसंबर 24/ राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिये आबकारी नीति के निर्धारण एवं समय-समय पर अनुषांगिक विषयों पर निर्णय लेने के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। समिति में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत को मनोनीत किया गया है। प्रमुख सचिव वाणिज्य कर समिति के सचिव होंगे।
============
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक
सदस्यों ने राजस्व संग्रहण बढ़ाने के लिये दिए सुझाव
मंदसौर 18 दिसंबर 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा में वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। समिति के सदस्य विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री जयंत मलैया, श्री अभय कुमार मिश्रा, श्री दिनेश राय मुनमुन, श्री मुकेश टंडन और विपिन जैन उपस्थित थे।
बैठक में राजस्व संग्रहण बढ़ाने, वैट अंतर्गत कर निर्धारण जैसे मुद्दों के निराकरण, करदाताओं को उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओं, करदाताओं की सुविधा के लिए किए गए नवाचार, जीएसटी के अंतर्गत नए करदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए वेलकम किट जैसे विषयों पर चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने सुविधाओं को और प्रभावकारी बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
इसके अलावा बैठक में दस्तावेज पंजीयन की प्रक्रिया के कंप्यूटरीकरण, विभागीय संपदा पोर्टल को और ज्यादा प्रभावी बनाने अन्य विभागों से इसका समावेश करने और संपदा पोर्टल का उन्नयन करने, सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने और मध्य प्रदेश स्टॉम्प नियम और रजिस्ट्रेशन अधिनियम में संशोधन करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा आबकारी, राजस्व और ई-आबकारी सॉफ्टवेयर बनाने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। इन सुझावों को आगामी रणनीतियों में शामिल किया जाएगा।
==============