मंदसौरमध्यप्रदेश

21 कन्याओं के निःशुल्क विवाह के संकल्प के साथ 4 जनवरी से आयोजित होने वाली श्रीराम कथा में


प्रथम दिवस 1100 मातृशक्ति मस्तक पर कलश धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएगी
किन्नर गुरु अनीता दीदी के सानिध्य में महिलाओं की बड़ी मीटिंग में हुआ निर्णय

मंदसौर । अक्षय तृतीया पर 21 कन्याओं के निशुल्क विवाह के संकल्प के साथ आगामी 4 से 12 जनवरी 25 तक भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में नयापुरा रोड स्थित रुद्राक्ष महेश्वरी भवन में आचार्य श्री रामानुज जी राजकोट के सानिध्य में आयोजित होने वाली श्री रामकथा के प्रथम दिवस नगर में निकलने वाली शोभायात्रा एवं कलश यात्रा की तैयारी को लेकर मातृशक्ति की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलामुखी किन्नर गुरु अनीता दीदी के सानिध्य में अग्रसेन मांगलिक भवन पर संपन्न हुई ,जिसमें निर्णय लिया गया कि 4 जनवरी को शनिवार को दोपहर 12:15 बजे गांधी चौराहा स्थित भगवान श्री तलाई वाले बालाजी की पूजा अर्चना के बाद नगर में शोभायात्रा निकलेगी जिसमें 1100 मातृशक्ति मस्तक पर कलश धारण करके शोभायात्रा की शोभा बढायेगी। मीटिंग में अग्रवाल समाज देशी पंचायत महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, महासचिव रानी अग्रवाल, माहेश्वरी समाज महिला मंडल अध्यक्ष मंजू जाखेटिया, कायस्थ समाज महिला मंडल अध्यक्ष रमा माथुर, ब्राह्मण समाज महिला मंडल अध्यक्ष नीता चौबे, समाज सेविका ऋतु गर्ग, शीला छापरवाल, किरण सोमानी , ममता अग्रवाल, शशि झलोया, सुमन वर्मा मंचस्थ थी।
बैंड बाजे एवं गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिए घुड़सवार, एवं बड़ी संख्या में संतगण, कथावाचक एवं बटुक सहित नगर के गणमान्य जन ओर नगरवासी सम्मिलित होंगे। मातृशक्ति शोभायात्रा में 1100 प्लस मस्तक पर धारण कर आगे आगे चलेगी।
मंगलामुखी किन्नर गुरु अनीता दीदी ने मातृशक्ति से आव्हान किया कि शोभा यात्रा की शोभा आप सब बहनों के हाथों में है। गरिमा पूर्ण तरीके से सभी बहनों को शोभायात्रा में सम्मिलित होकर कलश मस्तक पर  धारण करना है कोई भी मातृशक्ति हाथ में कलश लेकर नहीं चलेगी। मातृशक्ति एक जैसी वेशभूषा में
चुनर, लाल, केसरिया, पीली साड़ी में सम्मिलित होगी और जिस प्रकार से महिला मंडल की टीम लीडर निर्देश देवे उस अनुरूप हमको बात मानते हुए सब बहनों को शोभायात्रा में सम्मिलित होना है। शोभायात्रा में कोई भी बहिनें फोटो खींचवाने की होड़ में एक दूसरे को आगे पीछे ना करें। ओर नही अधूरी कलश यात्रा में से अपने घर जाए।
कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर  आयोजित मीटिंग में मंचस्थ एवं मीटिंग में उपस्थित श्रीमती सीमा शर्मा, आरती दवे, सुधा फरक्या, कुसुम मतराना, सहित अन्य मातृशक्ति ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि कलश यात्रा को लेकर काफी  अव्यवस्था हो जाती है इसलिए  कलश यात्रा में मस्तक पर कलश धारण करने वाली बहनों को पूर्व पंजीयन करना होगा तथा 1100 पंजीयन होने के बाद नवीन पंजीयन नहीं किये जाएंगे और जो भी बहिने अपना नाम कलश यात्रा में कलश धारण करने हेतु लिखवाएगी, उन्हें एक टोकन प्रदान किया जाएगा ताकि कलश यात्रा के दिन बहन टोकन व्यवस्था टीम को देकर कलश प्राप्त कर लेगी और पुनः  एक नया टोकन उसे मिलेगा जो कलश यात्रा समाप्ति पर कथा स्थल पर जमा करना होगा। जहां पर प्रतिदिन ग्यारह ग्यारह लक्की ड्रा निकाले जाएंगे, जिन बहनों के नाम खुलेंगे वह बहिने मंच पर पोथी पूजन में सम्मिलित होगी और गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त करेगी। इसलिए सभी बहनों को कलश यात्रा की व्यवस्था अनुरूपी ही कलश प्रदान किए जाएंगे इसलिए बहिने पूर्व पंजीयन अवश्य रूप से करवा लेवे।
आरंभ में अनिता दिदी एवं मंचस्थ अतिथि ने भगवान श्री तलाई वाले बालाजी की तस्वीर पर माल्यापर्ण एवं दिप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत पिंकी गोयल, साक्षी जैन, अंजू मित्तल, मंडोवरा, कविता ओझा, कुसुम मतराना, आरती दवे, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित बहिनो ने किया। मीटिंग का संचालन भारती अग्रवाल ने किया तथा आभार ममता अग्रवाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}