पार्वती काली सिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना कार्यक्रम द्वारा सूठोद में जन जागरण अभियान
==================
मल्हारगढ़- जन अभियान परिषद द्वारा आज पार्वती काली सिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना कार्यक्रम द्वारा लाभान्वित ग्राम सूठोद में जन जागरण अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें परियोजना से संबंधित महत्व के बारे में ग्राम वासियों का अवगत कराया गया साथ ही रात्रि चौपाल का आयोजन कर पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना से संबंधित सूक्ष्म सिंचाई के लाभों पर चर्चा की गई तथा गांव में ही स्लोगन लिखकर लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गई
इसमें जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था से प्रतिनिधि बद्रीलाल चौहान प्रितम शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति छोटी गुडभेली और मेंटर नरेंद्र कुमार पाण्डेय सरपंच प्रतिनिधि कारूलाल पाटीदार, कन्हैयालाल पवार महेश सेन नेपाल पवन राव मालवीय मदनलाल राव निर्भय रामराम राव गोपाल सिंह जी प्रहलाद सेन भागीरथ नायक प्रकाश पवार भगतराम मालवी आशीष काटकर कन्हैया लाल पाटीदार राधेश्याम गुर्जर राकेश काटकर आदि ग्राम वासियों द्वारा सहभागिता की गई।