सामाजिकमंदसौर जिलासीतामऊ

76 वे अधिवेशन मे 6 महासभाओ के देश भर से पोरवाल बंधु लेगे निर्वाचन मे भागीदारी

==============

पोरवाल महासंघ दिल्ली के निर्वाचन 22 दिसंबर क़ो कोटा मे

स्मारिका का होगा विमोचन

नाहरगढ़ :- अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजि.) नई दिल्ली के त्रेवार्षिक निर्वाचन आगामी 22 दिसंबर क़ो पद्मावती पोरवाल युवक संघ कोटा के सौजन्य से पोरवाल मांगलिक एवं सामुदायिक भवन सुभाष नगर कोटा पर सम्पन्न होंगे!

इस सम्बन्ध मे अधिक जानकारी देते हुवे पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया की त्रेवार्षिक निर्वाचन (सत्र 2025-27) मे सहभागिता करने देश भर से 6 महासभाओ अखिल भारतीय पोरवाल महासभा (शामगढ़),अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा (उत्तरप्रदेश-नई दिल्ली),अखिल भारतीय पुरवाल वैश्य महासभा (नई दिल्ली),अखिल भारतीय गंगराड़े पद्मावती पोरवाल महासभा (खंडवा), अखिल भारतीय पोरवाड महासभा (कुक्षी) व अखिल भारतीय पद्मावती पोरवाल महासभा (कोटा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व प्रतिनिधिगण, महासंघ के संरक्षणकगण 22 दिसंबर क़ो कोटा पहुँचेगे, इस अवसर पर महासंघ की हीरक जयंती व अन्य आयोजनों पर विस्तृत प्रकाश डाला जावेगा !

पोरवाल महासंघ के इस 76 वे अधिवेशन मे महासंघ के इस कार्यकाल 2021-24 की स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों क़ो उपस्थिती मे किया जावेगा,निर्वाचन मे चक्रिय क्रम अनुसार 12 पदों जिनमे राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, स्वास्थ्य मंत्री,महिला मंत्री,संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री,शिक्षा मंत्री,सांस्कृतिक मंत्री, क्रीड़ा मंत्री सम्पन्न व न्याय मंत्री, आडिटर व प्रधान संपादक के निर्वाचन होंगे उसके उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह आयोजित किया जावेगा!

अधिवेशन व निर्वाचन कार्यक्रम मे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा प्रधान कार्यालय शामगढ़ के संरक्षक बी.एल. धनोतिया नीमच,राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच, राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया मंदसौर , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ शामगढ़, महासंघ के वर्तमान कोषाध्यक्ष अशोक सेठिया जावरा, आडिटर देवीलाल फरक्या सुवासरा,अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ व महासंघ के इस सत्र 2025-27 के लगभग 50 प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}