खेलनीमचमध्यप्रदेश

ऑल इंडिया शूटिंग चेम्पियनशिप में अंनत कनेश की बनी 9 वीं रैंक ,नीमच में भी हर्ष की लहर

ऑल इंडिया शूटिंग चेम्पियनशिप में अंनत कनेश की बनी 9 वीं रैंक ,नीमच में भी हर्ष की लहर

नीमच, निप्र। आईपीएस सुंदरसिंह कनेश के होनहार पुत्र अनंत कनेश ने 67 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जो 15 से 31 दिसंबर 2024 को भोपाल शूटिंग अकादमी में अयोजित हुई थी जिसमें एयर राइफल इवेंट में तकरीबन 2500 शूटर्स ने भाग लिया।
अनंत ने एयर राइफल यूथ मेन कैटेगरी में भाग लिया ओर इस मैच में में 598.5 स्कोर के साथ नेशनल क्वालिफाई कर लिया। यूथ कैटेगरी में क्वालिफाई स्कोर 585 था। अंनत ने ऑल इंडिया 9 वीं रेंक व मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
शूटिंग स्पोर्ट्स सोसाइटी महू में कोच सब मोहम्मद कलामुद्दीन (रिटायर्ड) जो कॉमनवेल्थ के सिल्वर मेडलिस्ट और नेशनल के चैंपियन ऑफ चैंपियन रह चुके हैं से अनंत सिंह कनेश ट्रेनिंग लेते हैं।
जैसा कि सर्वविदित है अनंत सिंह कनेश ने मई 2024 में ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता और अब अनंत सिंह कनेश की ऑल इंडिया में 9 वीं रेंक आयी है।
इस उपलब्धि के बाद अंनत ने कहा कि वे अब कड़ी ट्रेनिंग और मेहनत के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीत कर अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।
कनेश की इस उपलब्धि पर नीमच जिले में भी हर्ष व्याप्त है। कनेश के पिता एसपी सुन्दरसिंह कनेश नीमच जिला पुलिस विभाग में साढ़े तीन साल सेवा दे चुके है इसी दौरान अनन्त ने भी नीमच में भी ट्रेनिंग ली है। कनेश के शुभचिंतकों, स्नेहीजनों, मित्रों व सरकारी महकमे से जुड़े साथियों सहित नगर समस्या एवँ सुझाव ग्रुप के सदस्यों ने बधाई प्रेषित करते हुवे अंनत कनेश के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}