गरोठ पुलिस ने ट्रक में भरे गेंहू के कट्टे को चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गरोठ पुलिस ने ट्रक में भरे गेंहू के कट्टे को चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गरोठ। फरियादी रूपचंद पिता पूरालाल विश्वकर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी भानपुरा ने गरोठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा कि मेरे द्वारा ट्रक क्रमांक आरजे 09 के 5305 में श्री नाकोड़ा ट्रेनिंग कंपनी बोलिया से गेहूं के 579 कट्टे वजन करीब 33 टन 300 किलोग्राम बोलिया से दाहोद मंडी गुजरात ले जाने हेतु लोड कर चालक ईश्वर सिंह को रवाना किया था।
बाद में ईश्वर सिंह बताया कि मैं रात्रि में शामगढ़ रोड गरोठ पर ट्रक खड़ी के करके खाना खाने घर चला गया था। सुबह आकर देखा ट्रक में 31 कट्टे करीब 18 क्विंटल 30 किलो कम था। जिस पर गरोठ थाने में अपराध क्रमांक 500/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील एचडीएफसी राजाराम धाकड़ के मार्गदर्शन में पुलिस ने अपराध को विवेचना में लेकर आरोपी ईश्वर सिंह पिता हुकुम सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 24 साल निवासी आनिया थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ राजस्थान व श्रवण सिंह पिता राम सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी खजूरी दौड़ा गरोठ को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी गए गेहूं इंडस्ट्रियल एरिया गरोठ से बरामद किए गए।
कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज महाजन सउनि लक्ष्मीलाल जोशी प्र. आर. चतर सिंह देवड़ा आर. रामकरण गुर्जर आर. संजय आर. पंकज कुमावत आर. बाबूलाल का सराहनीय योगदान रहा।