गांधीनगर में भी लगे सीसीटीवी कैमरे अतिक्रमण हटाने के भी दिए आदेश

================
गांधीनगर में भी लगे सीसीटीवी कैमरे अतिक्रमण हटाने के भी दिए आदेश
शामगढ़- नगर की चारों दिशाएं अब सुरक्षित होती नजर आ रही है सुरक्षा की दृष्टि से अपराधियो पर नकेल कसने के लिए कुछ दिन पूर्व पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे वार्ड 14,15 के पार्षद सिंटू धामुनिया व फारूख मेव की मांग पर वार्ड में भी आज सीसीटीवी कैमरे लगाये गए अंडरब्रिज के पास संतोषीमाता मंदिर के सामने आज सीसीटीवी कैमरे लगाए गए अंडरब्रिज से बाहर निकलते ही मंदिर के सामने अतिक्रमण की वजह से वाहनों के निकलने में भारी परेशानी हो रही थी आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तुरंत एक्शन लेते हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए
नपा अध्यक्ष कविता यादव ने जानकारी देते हो बताया कि अंडरब्रिज से आलमगढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी वाहनों के आने-जाने की वजह से बहुत परेशानी हो रही है ऐसी शिकायतें आ रही थी कि संतोषी माता मंदिर सर्कल पर अतिक्रमण कर गुमटियों मैं गैर कानूनी कार्य संचालित हो रहे थे सुरक्षा की दृष्टि से उनको वहां से हटाया जायेगा यहा पर हाईमास्ट लाइट लगा सुंदर सर्कल का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मौका नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, सभापति बंटी अश्क, सिंटू धामुनिया, पार्षद फारूख मेव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार, जीतू राठौड़, अशोक मीणा व अन्य वार्डवासी उपस्थिति रहें।