अभा सोंधिया राजपूत महासभा के तत्वावधान में सुसनेर में युवा सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न

==============
अभा सोंधिया राजपूत महासभा के तत्वावधान में सुसनेर में युवा सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा के तत्वाधान में सुसनेर में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन 5 जनवरी 2025 की तैयारी को लेकर गुरुवार को ताल ब्लॉक कि बैठक ठिकाना बिलावली , बरसी, दोलत गंज, करमदी, लूनी, पिपलिया तुखार, चारन खेडी, हामपुरा, आदि में सेक्टर बैठक ली जिसमें सेक्टर बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा के प्रदेश सह मिडिया प्रभारी ठाकुर शंभू सिंह तंवर की उपस्थिति में संपन्न हुई।ताल ब्लाक अध्यक्ष श्याम सिंह, जिला सचिव नारायण सिंह राठौड़, गोपाल सिंह तंवर बरसी आदी की उपस्थिति थे।
इस प्रकार जिले के ठिकानों सभी वरिष्ठ हुकम एवं युवाओं बना को सुसनेर युवा सम्मेलन में पहुंचने का आग्रह किया सभी ठिकाना से अधिक से अधिक संख्या में फोर व्हीलर गाडियां चलने का निमंत्रण दिया जा रहा है एव सम्मेलन के लिए रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।