==================
भगवानथ खुबा का भव्य स्वागत
तुमकुरु, कर्नाटक
कर्नाटक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जो योगासन भारत से संबद्ध है, ने 12 से 15 दिसंबर 2024 तक कर्नाटक के तुमकुरु में आयोजित 05वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भगवानथ खुबा, पूर्व राज्य मंत्री (नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार) का मुख्य अतिथि के रूप में भव्य स्वागत किया।
यह कार्यक्रम देशभर से आए प्रतिष्ठित अतिथियों, खिलाड़ियों और योगासन प्रेमियों का संगम बना, जहां योगासन की शक्ति, सौंदर्य और आत्मा का जश्न मनाया गया। भगवानथ खुबा ने विजेताओं को पदक प्रदान किए और पिछले राष्ट्रीय चैंपियंस को अपना आशीर्वाद दिया।
अपने संबोधन में भगवानथ खुबा जी ने योगासन खिलाड़ियों की समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगामी सब-जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया और भविष्य में कर्नाटक के बीदर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने में रुचि व्यक्त की।
इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल हैं योगाचार्य डॉ जयदीप आर्य, महासचिव, वर्ल्ड योगासन एवं योगासन भारत, चेयरमैन, हरियाणा योग आयोग उदित शेठ, अध्यक्ष, योगासन भारत रचित कौशिक, कोषाध्यक्ष, योगासन भारत – डॉ. एम. निरंजन मूर्ति, सचिव, कर्नाटक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन – उमंग डॉन, महासचिव, एशियन योगासन – एडवोकेट उमेश नारंग, कोषाध्यक्ष, एशियन योगासन – डॉ. आरती पाल, संयुक्त सचिव, योगासन भारत – डॉ. सी. वी. जयंती, संयुक्त सचिव, योगासन भारत – विकास गोस्वामी, कार्यकारी परिषद सदस्य, योगासन भारत – बी. कार्तिक, प्रतियोगिता प्रबंधक – दयानिधि, प्रतियोगिता निदेशक – एडवोकेट पीयूष कांत मिश्रा, राष्ट्रीय आयोजन निदेशक, योगासन भारत – डॉ. हरीश चंदर, रजिस्ट्रार – विष्णु भूतड़ा, वित्त स्थायी समिति सदस्य – सतीश, जूरी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर, भगवानथ खुबा ने स्वामी रामदेव महाराज के प्रति गहन आभार व्यक्त किया। उन्होंने योग और योगासन स्पोर्ट्स को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने में स्वामी रामदेव के योगदान की सराहना की। स्वामी रामदेव के ऑनलाइन मंचों और योग कार्यक्रमों ने विश्वभर में योग के प्रसार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
यह भव्य आयोजन योगासन स्पोर्ट्स के बढ़ते प्रभाव का प्रमाण है, जो सभी को योग की अनुशासन शीलता अपनाने और स्वस्थ, संतुलित भविष्य की दिशा में प्रेरित करता है।