मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 अगस्त 2023

 

**************************

प्रत्येक चुनाव में सेक्टर ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : अपर कलेक्टर
सभी सेक्टर ऑफीसरों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार संपन्न

मंदसौर 29 अगस्त 23/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायतसभागार में जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण डॉ जेके जैन द्वाराप्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल चौहान द्वारा बतायागया कि प्रत्येक चुनाव में सेक्टर अधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सेक्टरअधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की हर गतिविधि में शामिल होए। विभाग के साथ-साथ चुनाव आयोग के कार्योंको भी बहुत ही अच्छे से करें। जो सेक्टर प्रदान किया गया है। उस क्षेत्र के मास्टर बन जाए। उस क्षेत्र के सारेसामाजिक समीकरणों को समझना है। क्षेत्र के प्रमुख स्थानों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। आगामी समय
में सभी वेयरहाउस की विजिट भी करें तथा निरीक्षण करें। चुनाव आयोग के लिए सभी राज्य सम्मान है।इसलिए सभी जगह पर आयोग के समान गतिविधियां होगी एवं सम्मान निर्देश होंगे। हर एक एक चीज परनजर रखें। एक-एक आंकड़ा अपने पास में रखें। सभी बातों को फाइल बनाकर रिकॉर्ड में रखें। सेक्टर अधिकारीअपने क्षेत्र में प्रत्येक जगह पर अनिवार्य रूप से घूमे। सेक्टर ऑफिसर की अब परिभाषा पूरी तरह से बदलचुकी है। समरी रिवीजन का काम भी अब सेक्टर ऑफिसर कर रहे हैं। चुनाव के दौरान विशेष तौर पर धार्मिकस्थान वाली गतिविधियों पर विशेष तौर पर नजर रखें। पिछले चुनाव के दौरान अगर किसी क्षेत्र में कुछदुर्घटना हुई है, तो उस पर विशेष तौर पर ध्यान रखें। स्थानीय शासकीय कर्मचारी से उसकी जानकारी ले।स्थानीय घटनाए, मतदान की स्थिति आदि के बारे में पूरी तरह समझे। मतदान दलों को ले जाने के लिए कौनसा रूट बेहतर हो सकता है। इस बार रूट चार्ट भी सेक्टर ऑफिसर ही बनाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।

================

एक दूसरे को मतदान जागरूकता का रक्षा सूत्र बांधकर कर रहे जागरूक

मंदसौर 29 अगस्त 23/ विधानसभा निर्वाचन के लिए युवाओं के साथ-साथ अब प्रत्येक व्यक्ति में भीउत्साह देखने को मिल रहा है। इसके लिए गांव में महिलाएं एक दूसरे को मतदान जागरूकता के लिए रक्षासूत्र भी बाध रही हैं। रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं और इसी के माध्यम सेमतदाताओं को जागरुक भी कर रहे हैं। रक्षा सूत्र पर लिखा हुआ है  हम मतदान अवश्य करेंगे सबसे पहले वोट दे, सारे काम छोड़ दे जैसे तरह-तरह के स्लोगन इन रक्षा सूत्र पर लिखे हुए हैं। साथ में सभी युवाओं से
अपील भी कर रहे हैं कि, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए हम सबको सहभागी बनना है और हमसभी को मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को बनाना है। सरकार को चुनने का अधिकार हम सबको मिला हुआहै। इसलिए हम पूरी निष्ठा एवं कर्तव्य को निभाते हुए सरकार को चुने। नए युवा मतदाता सूची में नामजुड़वाए तभी जाकर अपने मत का दान कर पाएंगे। दान करना भी सबसे बड़े पुण्य का काम है। इसलिएमतदाता सूची में नाम जुड़वाए तथा इस पुण्य कर्म को करें। इसके लिए नए मतदाता फॉर्म 6 भर सकते हैं।
जिससे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। अगर कोई मतदाता किसी अन्य स्थान पर स्थाई रूपसे चला गया है तो, वह भी अपना नाम यहां से कटवाकर जहा पर अब वो रहने लगे हैं, वहां पर अपना नामजुड़वा सकते हैं। फोटो संलग्‍न

==================

नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मंदसौर 29 अगस्‍त 23/ 38 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम 8 सितंबर 2023 तक चलाया जा रहाहै । नेत्रदान पखवाड़े के कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने किया गया l विधायक श्रीसिसोदिया द्वारा कहा गया कि नेत्रदान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए क्योंकि वर्तमान में नेत्रदान करने वालों कीसंख्या अत्यंत ही काम है जबकि लेने वालों की संख्या अधिक है। यदि एक व्यक्ति नेत्रदान करता है तो उसे दोव्यक्तियों को रोशनी मिलती है l सबसे बड़े दानों में दान है -जीते जी रक्तदान, मरणोपरांत देहदान, नेत्रदान,अंगदान सबसे बड़ा दान है l मंदसौर जिले में मेडिकल कॉलेज शीघ्र ही शुरू होगा उसमें पढ़ने वाले मेडिकल छात्रोंके लिए डेथ बॉडी की आवश्यकता होगी । देहदान होगा तो अच्छे मेडिकल स्टूडेंट मेडिकल कॉलेज से निकलेंगे lनेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रैली भी निकल गई । रैली को हरी झंडी श्रीसिसोदिया द्वारा दिखाई गई तथा रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई ।डॉ मजहर हुसैन लायंस क्लब अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्रदान करने के लिए एक घोषणाभरनी होती है और परिवार को जानकारी दे दी जाए l जिससे उसकी मृत्यु के पश्चात परिवार के सदस्यों द्वारा 6 से 8 घंटे के अंदर नेत्रों को मेडिकल टीम को शॉपी जा सके l यदि किसी को नेत्रदान करना है तो मोबाइल नंबर 9926568429 पर संपर्क कर सकते हैं l इसमें प्रगति लाने हेतु आम नागरिकों को (मृत्यु उपरांत) नेत्रदान हेतुप्रोत्साहित एवं जागरूक करना है । जिससे जिले में नेत्रदान व कार्निया प्रत्यारोपण अधिक से अधिक किया जासकेगा । देह दान की घोषणा अनुसार देहदान किया गया- जिसमें स्वर्गीय श्री देवेंद्र जी शर्मा की पत्नी श्रीमतीमधुरिमा शर्मा एवं उनका परिवारजन को सम्मानित किया गया l नेत्रदान करने वाले स्वर्गीय श्रीमती निशा जीशाह, किरण जी पटवा, रुक्मण बाई गुप्ता, स्वर्गीय श्री अमोल जी जैन, पारसमल जी छिंगावत के परिवार केसदस्यों का भी सम्मान किया गया l
नेत्रदान पखवाड़े के कार्यक्रम में लायंस क्लब सचिव श्री प्रेम पाटीदार,प्रो जेक्ट चेयरमैन श्री विकासभंडारी, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ,स्टाफ तथा आशा कार्यकर्ता, आम नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं आभार डॉ डी के शर्मा सिविल सर्जन द्वारा मानागया ।

=========================
नेशनल लोक अदालत में बीएसएनएल के प्रकरणों का कराए निराकरण

मंदसौर 29 अगस्‍त 23/ बीएसएनएल लेखाधिकारी श्री भारत चंदेल द्वारा बताया गया कि 9 सितम्‍बर2023 को मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनललोक अदालत का आयोजन किया गया है l जिसमें आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण कियाजावेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर द्वारा राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 574 प्रकरणोंको मंदसौर,नारायणगढ़ एवं गरोठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया है l
नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिएमंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थितहोकर प्रकरणों का निराकण किया जावेगा l भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों केनिराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है l उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण केलिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 9 सितम्‍बर के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है lदूरभाष, मोबाइल एवं एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल.आपसी समझोते से 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण का निराकरण करा सकते है।

===================

प्रदेश में वरिष्ठजन के लिए है हेल्प लाइन 14567

मंदसौर 29 अगस्‍त 23/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल नेकहा कि वरिष्ठजन की सहायता के लिए प्रदेश में हेल्प एज इंडिया के माध्यम से हेल्प लाइन नंबर14567 संचालित है। हेल्प लाइन पर इस वर्ष प्राप्त 13 हजार 923 कॉल पर सतत कार्यवाही जारी है।मई 2021 से प्रदेश में आरंभ हेल्प लाइन द्वारा वरिष्ठजन को उनसे संबंधित विभिन्न सेवाओं, समस्याओं
के निदान की जानकारी दी जाती है।

माता-पिता के भरण-पोषण के लिए 10 हजार रूपये का प्रावधान

मध्यप्रदेश में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण-पोषण और कल्याण नियम 2009भी लागू है। इसमें राज्य शासन के अधीन कार्यरत शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, अर्धशासकीय उपक्रम,निगम, स्थानीय निकाय के कर्मचारियों के वेतन से अधिकतम 10 हजार रूपये काट कर भरण-पोषण केलिए उनके माता-पिता के बैंक खाते में जमा करने का प्रावधान है।11 नवीन वृद्धाश्रम का निर्माण निराश्रित वृद्धजन के लिए अलग-अलग जिलों में प्रति भवन 3 करोड़ 19 लाख की लागत से 11नवीन वृद्धाश्रम भवन का निर्माण कराया गया है। प्रदेश में 77 वरिष्ठ आश्रमों में 2208 वरिष्ठजन कोलाभांवित किया जा रहा है। आर्थिक रूप से सक्षम एकाकी जीवन जीने वाले वरिष्ठजन के लिए भोपालमें लगभग 17 करोड़ रूपये की लागत से पेड ओल्ड ऐज होम का निर्माण अंतिम चरण में है। इस होम में
वरिष्ठजन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ होंगी।

=======================

आर्य समाज में आज 30 अगस्त को श्रावणी पर्व मनाया जाएगा

मन्दसौर। आर्य समाज मंदसौर के अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि आज दिनांक 30 अगस्त 2023, बुधवार को प्रातः 9 बजे से आर्य समाज परिसर मंदसौर में श्रावणी पर्व मनाया जावेगा। जिसमें हवन, नवीन यज्ञोपवीत धारण एवं एवं यज्ञोपवीत परिवर्तन आदि कार्यक्रम रखे गये है। कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व हैदराबाद के धर्म युद्ध में शहीद हुए शहीदों को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे। तत्पश्चात् कार्यक्रम का समापन होगा।
अध्यक्ष श्री आर्य ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

======================

रक्षाबंधन पर्व पर बस संचालक वसूल रहे है बहनों से मनमाना किराया, कर रहे अभद्र व्यवहार
विहिप ने आरटीओ को ज्ञापन देकर व्यवस्था में सुधार की मांग की, अन्यथा करेंगे उग्र आंदोलन
मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद मंदसौर द्वारा क्षेत्रीय परिवहन / यातायात अधिकारी को ज्ञापन देकर रक्षाबंधन पर्व पर बस मालिको/कंडक्टरो द्वारा मनमाना किराये पर लगाम लगाने तथा महिलाओं को साथ अभद्र व्यवहार करने से रोकने की मांग की।
दिये गये ज्ञापन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व उनके हितों की रक्षा के लिए कई प्रकार कि योजनाएं चला रही है लेकिन इसी राज्य में बस मालिको/कंडक्टरों द्वारा बहनों के साथ अभद्रता, दुर्व्यवहार व मनमाना किराया वसुला जा रहा है। दिनांक 30 अगस्त को हिन्दू समाज द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार रक्षाबंधन पर्व हैं जो विशेष कर बहनों का अतिप्रिय त्योहार है। उक्त त्योहार मनाने के लिए महिलाएं बसों द्वारा यात्रा करती है ऐसी स्थिति में बस मालिक/ कंडक्टर लोभ लालचवश हिन्दू त्योहारों पर ही निश्चित तय किराया न लेकर मनमाना किराया वसूल रहें साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहें। उक्त बस मालिको / कंडक्टरो द्वारा निंदनीय कृत्य किया जा रहा हैं। जिसका सम्पूर्ण हिन्दू समाज घोर निंदा करता हैं।
ज्ञापन में कहा कि बस मालिकों द्वारा जो निंदनीय कृत्य किया जा रहा हैं उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर व्यवस्था में सुधार करवाने की कृपा करें। अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी यातायात विभाग की होगी।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक हेमन्त बुलचंदानी, जिला सह संयोजक महेन्द्र सुराह, जिला मंत्री अंकितसिंह चौहान, नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा,  स.संचालक वीरेन्द्र नोगिया, आयुष जैन, विनोद प्रजापत, प्रदीप मोटवानी, गोपाल कुमावत टांक, गौरव शर्मा, अंतिम देवड़ा, अमरदीप कुमावत, विष्णु ग्वाला, गौरवसिंह, राजेश, रितेश मतराना, नवनीत पारख आदि उपस्थित थे।

===================

शिक्षक कांग्रेस ने दिया धरना, जिला कांग्रेस ने किया समर्थन  कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मंदसौर। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर धरना दिया एवं जिला कांग्रेस द्वारा भी धरने का समर्थन किया।
धरना दे रहे प्रदेश संगठन प्रभारी एनडी वैष्णव ने बताया कि जिले के कम से कम1500से 2000 शिक्षकों ने गत लोकसभा निर्वाचन में काम किया एवं कोरोना काल में अवकाश के समय भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया। जिसमें कई शिक्षक मौत के मुंह में समा गए किंतु शिक्षकों के इस त्याग को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठे बाबू राहुल शर्मा जो स्वयं भी तथाकथित गैर मान्यता प्राप्त संगठन का जिला अध्यक्ष है ने लगभग तीन-चार साल बाद भी अर्जित अवकाश की पात्रता घोषित नहीं की है, जब भी मौका आता है किंतु परंतु लगाकर और यह शिक्षकों के मामले में अड़ंगा लगाने में माहिर है इसे लेकर शिक्षक कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल विगत 6 माह में लगभग 10 बार जिला शिक्षा अधिकारी से मिला भी है और उन्होंने राहुल शर्मा को निर्देश भी दिए किंतु इसके कान पर जूं तक नहीं रेगी।
एनडी वैष्णव ने बताया कि यह अपनी मनमर्जी से कार्यालय में आता है और चला जाता है शिक्षकों का काम अटकाने, लटकाने और भटकाने में बहुत अधिक माहिर है इसने स्थापना में सहायक शिक्षक ,माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अभी तक जारी नहीं की है साथी 35 वर्ष से अधिक सेवा करने वाले शिक्षकों को चतुर्थ वेतनमान का लाभ दिया जाने के आदेश शिक्षा विभाग भोपाल से हो चुके हैं किंतु इन्होंने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है।

 गरोठ भानपुरा से लगभग 100 -150किलोमीटर दूरी करके तय करके शिक्षक अपनी समस्या के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आते हैं और बाबू के नहीं मिलने पर उन्हें निराश लौटना पड़ता है, कलेक्टर से मांग की है कि वह शिक्षकों की प्रकरण के निराकरण की अवधि तय करें ताकि शिक्षकों को बार-बार इस कार्यालय में भटकना नही पड़े।
यही स्थिति विधि विभाग की है यहां एक प्रभारी प्राचार्य बीएल पाटीदार को प्रभारी बना रखा था और उसके कारनामे जग जाहिर है इनके विधि के साथ-साथ इनको पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत सतर्कता भी दे दी जिसमें यह जमकर भ्रष्टाचार की गंगा में स्नान कर रहे हैं ।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इन्हें जो आदेश दिया गया कि अपने पदीय दायित्व के साथ-साथ विधि का काम देखना है, उनके पदीय दायित्व 10:30 बजे से 5 बजे तक विद्यालय में रहना है यह इनका पदीय  दायित्व है पर यह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही दिनभर अपनी दुकानदारी चलाते रहते हैं।
शिक्षक कांग्रेस ने मांग की है कि अगर 15 दिवस में शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो शिक्षक कांग्रेस क्रमिक भूख हड़ताल जैसे कदम उठायेगी।
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, प्रभारी महामंत्री कांग्रेस सुरेश भाटी ,कमलेश जैन ,सुरेश शर्मा कार्यालय प्रभारी जिला महामंत्री बाबूलाल भीरमा, शिक्षक कांग्रेस के  शैलेंद्र सिंह पवार रोशन बाबू नीलगर ,गोपाल  आंजना प्रदेश महामंत्री सलमा शाह  ने भी धरने को अपना नैतिक समर्थन दिया और शिक्षकों की वाजिब मांगों का तत्काल निराकरण करने का आग्रह कलेक्टर से किया।

=========================

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
अमानत में खयानत के मामले में 8 वर्ष से फरार वारंटी धराया, कोर्ट ने भेजा जेल
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अमानत में खयानत के मामले में 8 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को पिपलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसे कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतमसिंह, एसडीओपी रघु केसरी के निर्देशन, पिपलिया टीआई नीरज सारवान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामनारायण नागदा, सुनील टेलर, राजवीर यादव, जितेन्द्र नागदा, धनपालसिंह, सुन्दरसिंह ने धारा 406, 34 के मामले में सन् 2015 से फरार स्थाई वारंटी बानीखेड़ा (भावगढ़) निवासी गोवर्धनसिंह उर्फ बापूसिंह पिता शम्भूसिंह को मंदसौर बायपास के निकट पकड़ा। आरोपी को नारायणगढ़ न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी सौरभकुमारसिंह के समक्ष पेश किया, जिसे जेल भेजने के आदेश दिए।

=======================

आंगनवाड़ी केन्द्र में मनाया अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन का स्थापना दिवस


मन्दसौर। अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदसौर ईकाई द्वारा बच्चों को पर्यावरण जल संवर्धन व अपने सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने की शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 11 बसेर कालोनी में बच्चों को दी  गई ।
समग्र मालवा साहित्य संगठन के संयोजक हरिओम बरसोलिया, उपाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला धाकड़,  सचिव विजय अग्निहोत्री व  स्कूल स्टाफ के सानिध्य में फल व बिस्कुट वितरित किये गये । इस अवसर पर श्री हरिओम बरसोलिया ने बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि हमें जीवित रहने के लिए प्राण वायु आक्सीजन की आवश्यकता होती है ,जो हमें वृक्षों से प्राप्त होती है।हम बिना भोजन के कुछ दिन ज़िन्दा रह सकते हैं इसी तरह बिना पानी के भी कुछ दिन रह सकते हैं लेकिन बिना आक्सीजन के कुछ ही पलों  में हमारे प्राण पखेरू उड़ जाते हैं। पिछले वर्षों में कोराना काल की भयावहता ने मानवता को वृक्ष प्राणी मात्र के लिए कितने उपयोगी व महत्व पूर्ण है इस बात को भली भांति समझा दिया है।श्री विजय अग्निहोत्री व श्री मति शकुंतला धाकड़ ने बच्चों को अपने घरों के आसपास की खुली भूमि पर पेड़ लगाकर उन्हें समय-समय पानी देकर व  सुरक्षा करने व पौधों को बड़ा करने हेतु प्रेरित किया,व अपने माता-पिता को भी इस बात से अवगत करा कर उनसे भी इस पूनित कार्य में सहयोग ले।
स्थापना दिवस की इसी श्रृंखला में संध्या को रामटेकरी वार्ड नं. 38 में श्री बड़े बालाजी मंदिर परिसर में ,वार्ड की पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में श्री हरिओम बरसोलिया, विजय अग्निहोत्री, श्रीमती शकुंतला धाकड़,श्री हरबंस गौड़, मुकुल भार्गव,ज्ञानेश चौबे आदि  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।सभी अपने जन्मदिन व अन्य मांगलिक अवसरों एक पेड़ लगाकर उसे पोषित करने का संकल्प लिया। अंत में आभार हरिओम बरसोलिया ने प्रकट किया।

===================

वसुधैव कुटुम्बक का भाव भारतीय संस्कृति का आदर्श – पीयूषविजयजी म.सा.
जैएसजी मेन मंदसौर द्वारा आयोजित नशामुक्ति, व्यसन मुक्ति जनजागृति अभियान के अंतर्गत हुए सामूहिक प्रवचन

मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौैर मेन द्वारा समाज के प्रति अपने “कर्तव्य”  का निर्वाह करते हुए व्यसन मुक्ति  जनजागृति अभियान के अंतर्गत सामूहिक प्रवचन में उपाध्याय श्री पीयूषविजयजी म.सा. ने कहा कि व्यसन सामाजिक बुराई है, इसे तिलांजली देकर परिवार का कल्याण किया जा सकता है। प्रवचन श्रृंखला में साध्वी श्री सौम्य रत्नाश्रीजी महाराज तथा साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. ने भी उद्गार व्यक्त किये।
पं. मदनलाल जोशी सभागार में आयोजित प्रवचन में उपाध्याय श्री पीयूषविजयजी म.सा. ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बक का भाव भारतीय संस्कृति का आदर्श है। समता व संयम जीवन का लक्ष्य बनाए। नशे की प्रवृत्ति बरबादी का द्योतक है।
साध्वी श्री सौम्यरत्ना श्रीजी म.सा. ने कहा कि नशा मनुष्य को गुलामी की ओर धकेल रहा है। नशे को त्यागकर जीवन आजाद करें। आपने कहा कि व्यसन कलंक है। नशा परिवार को नष्ट कर देता है।
साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने कहा कि नशा जीवन को रसातल में ले जाता है। राग-द्वेष, अहंकार भी नशा है। स्मैक, कोकीन, एम.डी. ड्रग ने भावी पीढ़ी को बर्बाद किया है। आपने रात्रि दस बजे पश्चात् मोबाईल का उपयोग नहीं करने का आव्हान किया जिस पर 35 श्रावक श्राविकाओं ने पचक्खाण लिये।
पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने कहा कि संकल्प शक्ति से नशे को समूल नष्ट किया जा सकता है। नौनिहाल श्रेष्ठ विद्यार्जन कर परिवार व राष्ट्र को समृद्धि दे तथा विश्व मंच पर भारत को आगे बढ़ाये।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने कहा कि ग्रुप की इस वर्ष की थीम ‘कर्तव्य’ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए समाज सुधार सेवा प्रकल्पके अंतर्गत सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रकल्पों को निरंतर आयोजित कर रहा है। आज के युवा नशे से दूर रहे इस हेतु ग्रुप द्वारा एक विशाल व्यसन मुक्ति नशा मुक्ति  रैली भी निकाली गई थी। तथा आज संत व साधवीगणों के प्रवचन कर इस दिशा में कार्य किया है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कैलाश चावला, सकल जैन समाज के संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष प्रदीप कीमती, बड़े साथ ओसवाल समाज अध्यक्ष अजीत संघवी, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, बही पार्श्वनाथ तीर्थ पेढ़ी अध्यक्ष अशोक कुमठ, संघ अध्यक्षगण नरेन्द्र मेहता, दिलीप डांगी, अनिल धींग, सुरेश जैन, दिलीप रांका का स्वागत अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, संरक्षक विजय सुराणा, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, अजय पोरवाल आदि ने किया।  संचालन पूर्व अध्यक्ष संजय लोढ़ा ने किया व आभार जोन कॉर्डिनेटर कपिल भंडारी ने माना।

=======================

श्री भूतेश्वर महादेव का भांग से आकर्षक श्रृंगार कर भस्माआरती की
श्री भूतेश्वर महादेव भक्त मण्डल ने पशुपतिनाथ महादेव की सवारी का किया स्वागत, 5 क्विंटल खिरे का प्रसाद वितरित

मन्दसौर। प्राचीन एवं चमत्कारी मंदिर श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भक्त मण्डल द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को भगवान भूतेश्वर महादेव का भांग से आकर्षक श्रृंगार किया साथ ही भस्म से आरती भी की। महाआरती के ताम्बुल, भांग, पेड़ें का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया । साथ ही फूलों से मंदिर के गर्भगृह को भी सजाया।  श्रृंगार के दर्शन करने के लिये बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित हुए। श्रृंगार पं. सुमित पाण्डेय के सानिध्य में बाल मण्डल के प्रणव पाण्डेय, ऋषिराज पाण्डेय, उत्सव मावर, युवराज मावर, दक्ष देवड़ा, पृथ्वीराज मावर आदि द्वारा किया गया। इस दौरान विशेष पूजन अर्चन कर सभी भक्तों द्वारा महाआरती की गई। महाआरती पं. गोपालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न कराई गई। भजन मण्डली द्वारा शास्त्रीय भजन प्रस्तुत किये जिसका भी भक्तों ने आनन्द लिया।
इसके पूर्व श्री भूतेश्वर महादेव भक्त मण्डल द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी का घण्टाघर पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। प्रातः कालीन आरती मण्डल के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान शाही सवारी में शामिल भक्तों को 5 क्विंटल खिरे का प्रसाद भी वितरित किया।
इस अवसर पर भक्तगण मदनलाल मैकेनिक, शांतिलाल सोनी, कमलेश दालपकवान, रामेश्वर नगजीराम, कैलाश खिंची, दिनेश शर्मा, पप्पू सेठ, धीरज राठौर, विशाल राठौर, रितिक सोनी, अमिश राठौर, जय मावर, अंतिम देवड़ा, विरेन्द्र शर्मा, अर्जुन मावर, आशीष पंवार, प्रहलाद भाटी, शिव बारेठ सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। महाआरती में सभी शिवभक्तगण, मातृशक्ति, बाल मण्डल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाव भक्ति व आनन्द से भाग लिया।

===============

संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही राशि श्रीमाल 
मन्दसौर। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अण्डर-14 गर्ल्स  में मंदसौर की प्रतिभावान छात्रा राशि श्रीमाल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता  25 से 28 अगस्त तक प्रदेश के बुरहानपुर में आयोजित हुई थी जिसमें राशि श्रीमाल प्रदेश मे 6 वा स्थान पर रही।
राशि श्रीमाल वात्सल्य स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा है। पूर्व में मंदसौर में प्रथम स्थान उसके पश्चात् जिले में प्रथम स्थान पर तथा उसके बाद मक्सी में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आने से उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ।  राशि के इस सफलता पर वात्सल्य स्कूल परिवार व परिवार सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
====================
ढोल नगाड़ों की थाप, बैंडबाजों की धुन पर थिरके सैकड़ों श्रद्धालु
रामेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी शोभायात्रा कुंचड़ौद में अदभूत नजारा देखने को मिला

मन्दसौर। ग्राम कुंचड़ौद में रामेश्वर महादेव समिति द्वारा रामकुंड-रामेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी निकाली गई। भगवान रामेश्वरम को विद्युत छटा से सुसज्जित रथ में विराजित किया गया। रथ शाम 5 बजे रामकुंड से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करता हुआ देर रात लगभग 1 बजे वापस रामकुण्ड मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ।
गांव में बहुत ही धूमधाम से शाही सवारी जहां से गुजरी भगवान भोलेनाथ का पुष्प-गुलाल वर्षा कर आरती पूजन किया गया।
सवारी में चल रहे सैकड़ों भक्तों को जगह-जगह पर फलाहार आदि का प्रसाद बांटा गया। शाही सवारी प्रारंभ होने से पूर्व भगवान रामेश्वर 56 भोग प्रसादी का भोग लगाकर महाआरती की गई और ढाई क्विंटल साबूदाना खीर प्रसाद भी बांटा गया जिसका सभी ग्रामवासियों ने लाभ लिया। शाही सवारी की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि जहां पुरूष-बच्चे-युवा ढोल नगाड़ों की थाप और बैंड बाजों की धून पर थिरक रहे थे वहीं दुगने उत्साह-उल्लास-उमंग से महिला बच्चियों को भी पूरी यात्रा में भक्ति रस मंे नृत्य करते देखा गया। भगवान भोलेनाथ की भक्ति श्रद्धा विश्वास का अदभूत नजारा देखने को मिला भोलेनाथ की इस शाही सवारी शोभायात्रा में।
======================
भगवान पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक का हुआ समापन

मन्दसौर। विश्व प्रसिद्ध अष्टमूर्ति भगवान श्री पशुपतिनाथ के आराधना सभागार में 4 जुलाई 2023 से आयोजित सामूहिक मनोकामना अभिषेक का गरिमामय वातावरण में 29 अगस्त 2023 को समापन हो गया। पुरूषोत्तम सावन (अधिक 2 मास) जारी मनोकामना अभिषेक में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया।
म.प्र. की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, टीकमगढ़, इंदौर आदि के अतिरिक्त राजस्थान के उदयपुर आदि दूर दराज के कई स्थानों से श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
अभिषेक पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के विद्वान आचार्य पं. विष्णुप्रसाद ज्ञानी ने पाठशाला के 36 ब्रह्मचारी बटूकों के साथ सम्पन्न कराया।
इस बार अभिषेक की विशेषता यह रही कि भगवान भोलेनाथ पर जितनी देर जो जलाभिषेक हुआ वह भगवान शिव की आराधना के जो प्रसिद्ध शिव महिम्न स्त्रोत है उसके प्रत्येक मंत्र (श्लोक) के साथ अभिषेकार्थियों से उच्चारण के साथ अभिषेक कराया गया। अंतिम दिवस प्रारंभ में रजत प्रतिमा पूजन पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक, हेमलता हाड़ा (साहू) उदयपुर, लालीदेवी उदयपुर, प्रेमसिंह रतलाम, प्रदीप मांदलिया बसई  ने किया।
उल्लेखनीय है कि बंशीलाल टांक जो कि सम्पूर्ण अभिषेक में निष्काम सेवार्थी के रूप में सहयोगी रहे। अंतिम दिवस स्वयं अभिषेक में बैठकर कहा कि मनोकामना अभिषेक में बैठने के बाद वास्तव में मन आत्मा में जो अपूर्व आनन्द शांति सुख का जो अनुभव एहसास होता है उसे शब्द में व्यक्त नहीं किया जा सकता। भगवान पशुपतिनाथ के सानिध्य शरण में बैठकर सवा घण्टे के अभिषेक में एक बार जो बैठ गया उसकी दोबारा बैठने की इच्छा बलवती हो जाती है और यही कारण रहा कि स्थानीय और बाहर के कुछ श्रद्धालु जो नियमित रूप से पहले अभिषेक में सम्मिलित होते आये हैं इस बार भी अभिषेक में बैठे और प्रतिवर्ष जब तक जीवन रहे इसी प्रकार सम्मिलित होने की प्रार्थना के साथ अभिषेकार्थियों ने भगवान पशुपतिनाथ से 2 श्रावण मास व्यतीत होने के बावजूद पर्याप्त वर्षा नहीं होने और एक बार भी शिवना मैय्या द्वारा भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक नहीं होने से भगवान पशुपतिनाथ से पर्याप्त वर्षा और देश प्रदेश में सुख शांति अमन चैन-परस्पर भाईचारे सौहार्द बने रहने की प्रार्थना की।
भारत की चन्द्रयान यात्रा की सफलता पर विश्व में भारत को गौरव प्राप्त होने पर भारत के वैज्ञानिकों को बधाई के साथ ही उनकी परिवार सहित मंगल कामना भगवान पशुपतिनाथ की कृपा आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो, ऐसी प्रार्थना की गई।
टांक ने मनोकामना अभिषेक के प्रचार प्रसार में प्रेस तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय मीडिया ने नियमित प्रचार प्रसार से मनोकामना अभिषेक के माध्यम से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की प्रसिद्धी को बढ़ाने में अहम भूमिका का निर्वाह किया है।
========================
गांधीग्राम में निकली कावड़ यात्रा, विहिप बजरंग दल ने किया स्वागत
मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड के खंड माल्यखोरखेडा खेड़ा के ग्राम गांधीग्राम में कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी मंदसौर विभाग मठ मंदिर प्रमुख सत्यनारायण राठौड़ जिला मंदसौर सत्संग प्रमुख कन्हैया धनगर, प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड संयोजन महेश प्रजापत, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेश डिगाव, खंड उपाध्यक्ष नारायण व्यास, खंड सुरक्षा प्रमुख हरीश धनगर, लदुसा ग्राम गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मीनारायण, लक्ष्मण सिंह राजावत के साथ ही ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}