
चौमहला /झालावाड़ – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं का वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – मुन्नी देवी आदर्श विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को सभी शाखाओं के वार्षिक उत्सव गरिमामय माहौल में सादगी से सम्पन्न हुवा , संघ रितेश निगम खंड कार्यवाह ने जानकारी देते हुवे बताया कि संघ की तीनों शाखाओं स्वामी विवेकानंद प्रौढ़ शाखा ,गौरा बादल संयुक्त विद्यार्थी शाखा , छत्रपति शिवाजी शाखा का वार्षिक उत्सव सादगी से सम्पन्न हुवा ,संघ के तीन मूल धेय्य है ,शारीरिक ,बौद्धिक व व्यवस्था संघ तीनो के तहत कार्य करता है ,शाखाओं ने नियुध्द ,समता ,योग ,दंड एवं सामूहिक गीत का प्रदर्शन समाज के सामने किया ,मुख्य वक्ता कृष्ण गोपाल सह जिला कार्यवाह भवानी मंडी परिवर्तन से समाज एवं राष्ट्र निर्माण के बारे में जानकारी दी ।