पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला
भारत स्काउट गाइड जिला संघ ने क्लैप ट्री वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया
भारत स्काउट गाइड जिला संघ ने क्लैप ट्री वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया
मंदसौर।कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मंदसौर जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी मन्दसौर की अध्यक्षता एवं जिला कमिश्नर गाइड टेरेसा मिन्ज, जिला रोवर्स कमिश्नर एन. डी. वैष्णव, जिला कमिश्नर स्काउट लोकेन्द्र डाबी, जिला सचिव स्काउट एवं गाइड सलमा शाह एवं ब्लॉक अध्यक्ष मन्दसौर आशीष खिमेसरा के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
बैठक में तमिलनाडु राज्य में आयोजित होने वाली स्काउट/गाइड डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिचुरी, जिले में द्वितीय एवं तृतीय सोपान की दिनांक व्यवस्था एवं कार्यक्रम की रुपरेखा, जिले में आगामी होने वाले राज्य स्तरीय कब बुलबुल हॉलिडे शिविर पर , स्काउट गाइड हेतु गणवेश की व्यवस्था पर, शिक्षकों के एडवांस शिविर एवं वारंट फार्म भरना, समस्त प्रभारियों के दलों की सूची एवं उनका ओवायएमएस पोर्टल पर ऑपरेशन, समस्त स्काउट/गाइड, रोवर रेंजर, कब-बुलबुल दलों की बीएसजी यू आई डी की जानकारी पर एवं जिले में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी। चर्चा उपरान्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लिप ट्री वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक से हरीश नामदेव, रोशन बाबू लीलगर, सैयद मज़हर अ़ली, रामनिवास पाटीदार, दीपचन्द पाटीदार, प्रतिभा भटनागर, मुकेश कुमार प्रजापति, शैलैन्द्र सिंह पँवार, किशोरदास बैरागी, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, ओमप्रकाश पुरोहित, मोहनलाल सिन्धी, मोह़म्मद उमर शेख, राजेश कुमार पण्डया, कमल कुमार राठौर, सुखदेव बोरीवाल उपस्थित रहे।
बैठक में तमिलनाडु राज्य में आयोजित होने वाली स्काउट/गाइड डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिचुरी, जिले में द्वितीय एवं तृतीय सोपान की दिनांक व्यवस्था एवं कार्यक्रम की रुपरेखा, जिले में आगामी होने वाले राज्य स्तरीय कब बुलबुल हॉलिडे शिविर पर , स्काउट गाइड हेतु गणवेश की व्यवस्था पर, शिक्षकों के एडवांस शिविर एवं वारंट फार्म भरना, समस्त प्रभारियों के दलों की सूची एवं उनका ओवायएमएस पोर्टल पर ऑपरेशन, समस्त स्काउट/गाइड, रोवर रेंजर, कब-बुलबुल दलों की बीएसजी यू आई डी की जानकारी पर एवं जिले में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी। चर्चा उपरान्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लिप ट्री वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक से हरीश नामदेव, रोशन बाबू लीलगर, सैयद मज़हर अ़ली, रामनिवास पाटीदार, दीपचन्द पाटीदार, प्रतिभा भटनागर, मुकेश कुमार प्रजापति, शैलैन्द्र सिंह पँवार, किशोरदास बैरागी, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, ओमप्रकाश पुरोहित, मोहनलाल सिन्धी, मोह़म्मद उमर शेख, राजेश कुमार पण्डया, कमल कुमार राठौर, सुखदेव बोरीवाल उपस्थित रहे।