कुचड़ोद में बोरवेल मशीन चालक कि लापरवाही से टुटा विद्युत पोल,गनीमत रही कि पोल नाले की तरफ गिरा, अन्यथा हो सकती कोई घटना

///////////////
केबल खिंचाव से दो खंबे और गिरने जैसे हो गए,कभी भी हो सकता है, बड़ा हादसा
कुचड़ौद। गांव के बस स्टैंड पर बोरवेल चालक की लापरवाही के कारण विद्युत खंभा गिर गया। जिससे बस स्टैंड पर अफरा तफरी मच गई। वह तो गनीमत रही की खंबा नाले की तरफ गिर गया। अन्यथा बड़ा हादसा जन धन हानि हो सकती थी।
जानकारी अनुसार सुबह 11:00 के करीब गांव से राती खेड़ी की तरफ बोरवेल मशीन KA 01 MF 4259 जा रही थी। बोरवेल चालक ने ऊपर तरफ ध्यान नहीं दिया। और, ऊपर गुजर रहे तारों को ऊंचा किए बिना ही बोरवेल मशीन ले जा रहा था। बोरवेल के ऊपरी हिस्से में ऊपर से गुजर रहे तार फंस गए। तार खिंचाव के कारण बस स्टैंड स्थित विद्युत खंभा टूटकर गिर गया। वह तो अच्छा रहा कि नाले की तरफ खंभा गिरा। अन्यथा जनधन हानि हो सकती थी। हादसे के वक्त बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी। अचानक खंबा गिरने से अफरा तफरी मच गई। काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। केबल खिंचाव के कारण दो खंबे और झुक गए। जो कभी भी गिर सकते हैं। और बड़ा हादसा हो सकता है।
विद्युत मंडल को तत्काल ध्यान देकर टूटे हुए खंभे के साथ पंचायत परिसर में एवं पंचमुखी बालाजी के सामने दोनों तरफ के झुके हुए खंबे को भी सही करना होगा। अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा जन धन हानि हो सकती है।