मनासा रामपुरा प्रेस क्लब की बैठक संपन्न
पत्रकारों के लिए भूमि आवास के साथ पत्रकार बैठक भवन की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन
*नीमच*
*डॉ. बबलु चौधरी*
प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा की एक विशेष बैठक मनासा के विश्राम गृह में सम्पन्न हुई, जिसमें मनासा रामपुरा, कुकडैश्वर व क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं ने भाग लिया। संगठन विस्तार हेतु सुरेन्द्र सिंह यादव को संरक्षक बनाया गया । सभी साथियों ने सुरेंद्र सिंह यादव को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया साथ ही उपस्थित सदस्यों ने बहुत ही अहम विषयो पर चर्चा की जिसमे संगठन विस्तार के साथ हि आने वाली किसी भी प्रकार की परेशानियों से निपटने के लिये सभी साथी एक जुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे के लिए तत्पर रहे
इसी कड़ी में जब पत्रकारों के संगठन कोष की बात आई तो 30 हजार रुपए सुरेंद्र सिंह यादव की ओर से संघठन के कोश में देने का एलान किया इसी प्रकार स्टार हिंदी न्यूज के संपादक की ओर से 10000 रुपए की घोषणा की रमेश गुर्जर द्वारा संघठन कोष के लिए 5000 रुपए की घोषणा की बबलू चौधरी की ओर से 5000 रुपए की घोषणा की व
एक माह मे प्रत्येक सदस्य को 200 रुपए प्रति माह संगठन मे सहयोग राशि की सहमति जताई तत् पश्चात जिला कलेक्टर , विधायक अनिरुद्ध मारू के मार्फत एस.डी.एम. पवन बारिया को सभी साथियो ने ज्ञापन सोपा
ज्ञापन में मनासा ,कुकडैश्वर व रामपुरा के समस्त नगरी ग्रामीण आंचलिक पत्रकारों के लिए भुमि आवास कालोनी एवं पत्रकार भवन के लिए ज्ञापन दिया गया। जिसमे प्रेस क्लब तहसील मनासा रामपुरा के सचिव रमेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष डॉ. बबलू चौधरी, संरक्षक प्रभुलाल सियार संरक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, राकेश राठौर अजीमुल्ला खान, दशरथ माली , सुरेंदर एवं अन्य साथियों की मौजूदगी रही ज्ञापन का वाचन सचिव रमेश गुर्जर द्वारा किया गया एवं आभार कोषाध्यक्ष डॉ. बबलू चौधरी ने माना