-अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ नई दिल्ली का राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में.
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल होंगे सम्मिलित

-अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ नई दिल्ली का राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में…
-निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न होगी,सेठिया की स्मृति में
पोरवाल रत्न से होंगे सम्मानित
-महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल होंगे सम्मिलित
नीमच-अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अधिवेशन पोरवाल मांगलिक भवन 7 ocf सुभाष नगर कोटा में संपन्न होगा ।संरक्षक बंशीलाल धनोतिया, अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक सेठिया जावरा, अखिल भारतीय पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, महासंघ संरक्षक मुकेश गुप्ता, पोरवाल समाज मंदसौर के अध्यक्ष रामगोपाल सेठिया ,अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच, महामंत्री मांगीलाल सेठिया कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ ,राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा सतनारायण डबकरा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र उदिया मन्दसौर जिला अध्यक्ष गणेश बठवाल सत्यनारायण डबकरा जितेन्द्र फरक्या युवा संगठन अध्यक्ष अशोक मुजावदिया देवास, देवी लाल फरक्या सुवासरा, शिव सधवी देवास, रमेश पोरवाल इंदौर ,ईश्वरलाल रतनावत रामपुरा, गिरीश मुजावदिया, घनश्याम काला गोविंद गुप्ता शामगढ़ युवा समाजसेवी गौरव पोरवाल,सुमित्रा मुकेश पोरवाल पार्षद उक्त बैठक में सम्मिलित होंगे ।2025 से 27 के लिए नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन भी कराए जाएंगे ।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा प्रधान कार्यालय शामगढ़ को प्रतिनिधित्व के रूप में प्रचार मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के पद पर निर्वाचन कराया जाएगा ।राष्ट्रीय अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श होगा ।22 दिसंबर 2024 रविवार को अधिवेशन आयोजित किया गया ।आयोजक मां शब्द द्वारा बैठक का शुभारंभ पोरवाल ध्वज बंधन परिचय व स्वागत से होगा महासभा के अध्यक्ष महामंत्री सदस्यों का परिचय एवं मान सिंह द्वारा पालनहार आवश्यक निर्देश विगत 75 सी हीरक जयंती बैठक की कार्रवाई का वचन महामंत्री श्री गौरव गुप्ता द्वारा सदन द्वारा अनुमोदित किया जाएगा ।
अखिल भारतीय पोरवाल महा संघ द्वारा पोरवाल समाज रत्न इतिहासकार मनोहर लाल जी सेठिया जावरा की स्मृति में समाज के वरिष्ठ समाज सेवीयो का पोरवाल रत्न से सम्मान उनके पुत्र अशोक जी सेठिया जावरा द्वारा किया जाएगा ।चुनाव अधिकारी द्वारा महासंघ के नवे कार्यकाल सत्र 2025 – 27 के नवनिर्वाचित पदाधिकारी की घोषणा की जावेगी शपथ विधि के पश्चात नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक भी की जावेगी ।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा प्रधान कार्यालय शामगढ़ से लगभग 50 सदस्य बनाए गए जिसमें लगभग बैठक में 25 सदस्यों की पहुंचने की संभावना है ।उक्त जानकारी अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन जिला महामंत्री रमेश पोरवाल सालरीया ने दी है