सेवातालरतलाम

स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 71 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 71 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर

भारतीय जनता पार्टी नव निर्मित ताल मण्डल के अध्यक्ष शुभम जी राठौड़ (भैया राम) व समाज सेवक रक्त-मित्र रामेश्वर चौधरी कोठडी (खारवा) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गंगा सागर- हॉस्पिटल ताल के प्रभारी डॉ. श्री समरथ पाटीदार, शुभम राठौड़, अंशुल धनोतिया, गोविन्द आँजना,गोपाल सिसौदिया, देव पोरवाल, कँवरलाल दांगी मंडावल एवं रतलाम जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी श्रीमति मीनाक्षी शर्मा ने सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया।
लगातार 4 घंटे चला रक्तदान शिविर रक्तदान शिविर में रक्तवीरों व रक्त वीरांगनाओ ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा कुल 71 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान जिसमें 5 मात्र मातृशक्तियों ने भी किया रक्तदान इसी प्रकार दोनों भाईयों को रक्तदान करके आशीर्वाद प्रदान किया। एवं समस्त रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सालय रतलाम ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया ब्लड बैंक प्रभारी श्रीमति मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि एकत्रित रक्त थैलीसीमिया पीढ़ित बच्चें,डिलेवरी महीलाओं ,कैंसर पीड़ित,डेंगू पीढ़ित,एक्सीडेंट आदि मरीजों को चढ़ाया जाएगा।
स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति के सदस्य- राहुल चौधरी,राहुल मालवीय, भारत हाड़ा, जीवन सोलंकी, शिवाजी राव, जानकीलाल प्रजापत,रोहित सोलंकी सुरेश दांगी, मनीष पाटीदार कुलदीप सिंह डोडिया, डॉ. शिवनारायण रक्त वाहिनी अन्नू राठौड़, दीपिका धाकड़ रुक्मा आलोट आदि मौजूद रहे। बताते स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति पूरी टीम बहुत ही सक्रियता से मानव सेवा एवं गौसेवा में लगी हुई हैं हर माह किसी के जन्मदिवस पर तो किसी की पुण्य तिथि पर,शहीदों की स्मृति में,नवीन प्रतिष्ठानो हर क्षेत्र में हर ग्रामीण पंचायतों आदि एवं बहुत जल्द विवाह समारोह मांगलिक कार्यक्रमो एवं मंदिरों में भी रक्तदान की जागरूकता को बढ़ावा देकर आयोजित करेगी रक्तदान शिविर बताते भारत के किसी भी राज्य में किसी भी हॉस्पिटल में रक्त की आवश्यकता लगने पर स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कई अंजान लोगों को रक्त की व्यवस्था करवाकर कई अंजान लोगों का जीवन बचा रही हैं।
स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति केवल दिखावा नहीं जागरूकता को बढ़ावा दे रही हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}