अभा पोरवाल युवा संगठन के निर्वाचन को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदिया व घाटिया ने किये आमंत्रण पत्र वितरण
==============
अभा पोरवाल युवा संगठन के निर्वाचन को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदिया व घाटिया ने किये आमंत्रण पत्र वितरण
मंदसौर ।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन आगामी 5 जनवरी 2025 को पोरवाल धर्मशाला पिपलिया मंडी में संपन्न होने जा रहे हैं लगभग 3300 सदस्यों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया जाएगा गांव-गांव घर-घर जाकर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया जिला अध्यक्ष जगदीश घाटिया द्वारा आमंत्रण पत्र वितरण किये जा रहे हैं इसी क्रम में आज शक्कर खेड़ी कचनारा मोतीपुरा बाजखेड़ी बिशनिया डाक-बंगला रामगढ़ पाया खेड़ी आदि स्थानों पर पहुंचकर युवा संगठन के सदस्यों को 5 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में पिपलिया मंडी पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा ने बताया कि निर्वाचन को लेकर निर्वाचन अधिकारी हरि प्रकाश मंडवारिया शांतिलाल गुप्ता मंत्री जी को मनोनीत किया है
निर्वाचन को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है सभी युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में पिपलिया मंडी पहुंचकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन करें जो हर व्यक्ति को सुख-दुख में हमेशा सहभागिता निभाते हो ऐसे व्यक्ति का निर्वाचन में समर्थन कर निर्वाचित करने में सहयोग प्रदान करें।
===============