पुलिस जनसुनवाई शिविर में आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं विधि संगत निराकरण
मंदसौर- पुलिस द्वारा जिले के समस्त थानों में शिकायत निवारण हेतु पुलिस जनसुनवाई शिविर का किया गया आयोजन, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी द्वारा स्वयं आमजन की शिकायत सुनी जाकर निराकरण किया जा रहा है, जनसुनवाई शिविर के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करना उद्देश्य है ।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में आज 17.12.24 को मंदसौर जिले के सभी थानों एवं पुलिस कार्यालयों में आमजनों की शिकायत निराकरण करने के उद्देश्य से सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य शिकायतो के निराकरण हेतु शिकायत निराकरण शिविर पुलिस जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं विधि संगत निराकरण करना है। पुलिस जनसुनवाई शिविर में थाना प्रभारी उपस्थित होकर एवं कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा स्वयं आमजन को शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा आमजन की शिकायत की सुनवाई की जा रही हैं तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी द्वारा थाना पिपल्यामंडी में आमजन की शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।