मंदसौरमध्यप्रदेश

पवन ऊर्जा के क्षेत्र में मंदसौर जिले ने भारत देश के नक्शे में एक अलग पहचान बनाई

[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

जिले ने 486.6 मेगावॉट क्षमता के विण्ड टरबाईन मशीनों की स्थापना कर विद्युत उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित किया

मंदसौर 17 दिसंबर 24/ जिले में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा के बड़े स्तर पर संयंत्रों की स्थापना कर मंदसौर जिले ने भारत देश के नक्शे में एक अलग पहचान बनाई है।

सोलर मेगा पॉवर :- सुवासरा तहसील में ग्राम रूनीजा, गुजरखेड़ी में 569 हेंक्टर क्षेंत्रफल में 250 मेगावॉट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट एन.टी.पी.सी. द्धारा स्थापित किया गया है । सीतामऊ एवं सुवासरा तहसील में विभिन्न निजी निवेशको द्वारा ग्राम छोटी पतलासी, लदूना, नाटाराम, दम्माखेड़ी, सेमली कांकड़, धाराखेड़ी एवं कोचरीयाखेड़ी के 304 हेक्टर क्षेत्रफल में कुल 152 मेगावॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किये गये है। इस प्रकार जिले में कुल 402 मेगावॉट क्षमता के सोलर मेगापॉवर प्लांट स्थापित किये गये है।

पवन ऊर्जा से विद्युत उत्पादन :- जिले में कुल 486.6 मेगावॉट क्षमता के विण्ड टरबाईन मशीनों की स्थापना की जाकर विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।

सोलर रूफटॉफ :- कुल 696 किलोवॉट क्षमता के संयंत्रों विभिन्न शासकीय संस्थानों में स्थापित किये गये है।

सोलर पम्प :– जिले में कुल 383 सोलर पम्प अन्नदाता किसानो के खेत पर स्थापित किये गये है।

प्रधानमंत्री कुमुम ’अ’ :- योजनान्तर्गत जिले में कुल 2.13 मेगावॉट क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित किये जाकर विद्युत विक्रय कर किसान सोलर प्लांट से नियमित आय अर्जित कर रहे है।

ऊर्जा साक्षरता अभियान :- 25 नंवबर 2021 को ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत प्रारंभ किये गये वेब पोर्टल/ ऊषा ऐप में मंदसौर जिले में 28735 व्यक्तियों ने पंजीयन कराया है। इनमें प्रथम चरण में 6033, द्धितीय चरण में 4110 एवं अंतिम चरण में 10361 व्यक्तियों ने पाठ्यक्रम देखने के पश्चात् प्रमाण पत्र प्राप्त कर ऊर्जा बचत की दिशा में एक अभिनव प्रयास किया गया है।

ऊर्जा दक्ष ग्राम योजना :- ऊर्जा दक्ष ग्राम योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में ऊर्जा सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो से प्राप्त वित्तीय सहायता अंतर्गत मंदसौर जिले की सुवासरा तहसील के चयनित 11 ग्रामों में ग्राम पंचायत से प्राप्त मांग अनुसार परिवारों को ऊर्जा बचत हेतु कुल 19922 नग 9 वाट के एल.ई.डी. बल्ब एवं 9650 नग 20 वाट की एल.ई.डी. ट्यूबलाईट का 100 प्रतिशत डिस्कांउट दरों पर विक्रय किया जा चुका है। जिससे इन ग्रामों में ऊर्जा बचत की जा रही है।

सोलर रूफटॉप रेस्को योजना :- मंदसौर जिले में सभी शासकीय भवनों पर शून्य निवेश पर सोलर रूफटॉप संयंत्रं स्थापना हेतु प्रक्रिया प्रचलन में है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}