भारत का इतिहास जानना है तो वीरों कि भूमि आईये व भारतीय संस्कृति को पहचाने- राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा
हम होटलों शादी में छुवाछत नहीं देखते हैं फिर गांव में घर पर हम छुआछूत क्यों पाल रहे- पं. महादेव गुरुजी
सीतामऊ में बजरंगदल की विशाल धर्मसभा शौर्य यात्रा हुई संपन्न
सीतामऊ। बजरंगदल की शौर्य यात्रा से पूर्व बजरंग दल कि विशाल धर्मसभा श्री जबरिया हनुमान मंदिर प्रांगण बस स्टैंड पर आयोजित कि गई है।समारोह में अतिथिगण विहिप जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह मंडलोई बजरंग दल विभाग संयोजक खुमान सिंह गरोठ विश्व हिंदू परिषद मंदसौर जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी बजरंग दल जिला संयोजक अनिल धनगर विहिप प्रखंड अध्यक्ष पारस टेलर एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा, श्रीराम जानकी मंदिर दलोट राजस्थान पीठाधीश्वर पंडित महादेव जी मंचासिन अतिथि रहे। धर्मसभा शौर्य यात्रा का शुभारंभ श्रीराम दरबार भारत माता कि पूजा अर्चना कर किया।
हम होटलों शादी में छुवाछत नहीं देखते हैं फिर गांव में घर पर हम छुआछूत क्यों पाल रहे-
धर्मसभा को मुख्य वक्ता पंडित महादेव गुरुजी ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू बुजदिल नहीं है हममें जब बल जागृत हो गया तो हम अतुलित बल है। हम राम है परशुराम है अब राम कि नहीं परशुराम को बन कर रहना है। नहीं तो हमारे देश कि बांग्लादेश जैसे हालात से कोई नहीं रोक नहीं सकता है। हम जातियों में बट कर कितने हो सकतें हैं पर जब हम सब हिन्दू है तो हमारी संख्या ताकत दिखाई देती है। हम होटलों शादी में भोजन करते तो वहां छुवाछत नहीं देखते हैं फिर गांव में घर पर हम छुआछूत क्यों पाल रहे हैं। हम सब हिन्दू भाई भाई है। समाज में एक बिमारी सेक्सुलर कि आ गई मैं हिंदू हूं पर नपुंसक हूं।पर ऐसा हिंदू कहलाने से क्या मतलब है। एक शांति दुत चलाया जा रहा है।पर वो वास्तविक शांति दुत नहीं है दिखने में कुछ और होते कुछ और हैं। शौर्य यात्रा का काम भी यही है कि आपकों ताकत याद दिलाना पड़ता है।
गुरुजी ने कहा आज से तय कर लो कि मोबाइल में बात करने से पहले जय जय सियाराम से शुरू करने का संकल्प लें।हमारे हिन्दू धर्म में छलावा हुआ है। कुछ लोग हिंदू तो है पर वह हिंदू धर्म नहीं मानते हैं। जो हिन्दू तो है पर हिंदू नहीं है ऐसे लोगों से दोस्ती मित्रता नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये छलावा है। ऐसे ही लोगों से हमारे महापुरुष शिवाजी महाराणा प्रताप को भूगताना पड़ा। हम एक हैं तो नेक है और हमारा भव्य राम मंदिर बन गया।
भारत का इतिहास जानना है तो वीरों कि भूमि आईये व भारतीय संस्कृति को पहचाने –
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले हमको भारत का इतिहास पढ़ाया गया।वह दिल्ली से पढ़ाया गया। भारत के इतिहास को जानना है तो आप उज्जैन, मंदसौर, चितौड़ आइये। भारत का इतिहास जानना चाहते हैं तो भारत कि संस्कृति को जानना होगा। श्री मोलवा ने कहा कि शौर्य यात्रा का परिणाम है कि हिंदूओं को जगाना है। श्री मोलवा ने कहा कि अभी राम विराजमान हुए हैं पर अभी मथुरा में कान्हा को और भोजशाला में बाघेश्वरी को विराजमान कराना है। अब संभल कर रहना नहीं तो संभल हो जाएगा। लोग इतने ज्ञानी थे कि मंदिर पर मज्जित का निर्माण करते थे। श्री मोलवा ने कहा कि पहले हिन्दूओं के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी जाती थी। जब राम-जानकी यात्रा नकालनी थी तो कहा गया कि यात्रा नहीं निकल सकतें पर हर घर से एक भाई गया और यात्रा निकली। यह समाज को समझने कि आवश्यकता है एक है तो सेफ है बंटेंगे तो कटेंगे।बजरंग दल के कार्यकर्ता को कुछ लोग गलत बताते हैं पर देश कि रक्षा हो या बहनों कि रक्षा करने बजरंग दल का कार्यकर्ता ही कर सकता है। पहले हिन्दू विरोधी फिल्मे दिखाई जाती थी। हिंदू सनातन धर्म को गलत बताया जाता था और अब देश ही नहीं विदेशों में भी सनातन धर्म को अपनाया जा रहा है। श्री मोलवा ने कहा कि जिसको देश में डर लगता है वो हनुमान चालीसा पाठ करें।जो बांग्लादेश के कट्टरपंथीयो का सपोट करते तथा ऐसे लोग जो समाज को तोड़ने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए एक एक बजरंग दल का कार्यकर्ता खड़ा हैं।
बजरंगी हुड़दंगी नहीं गौ सेवक और समाज सेवा भावी कार्यकर्ता हैं –
हेमंत बुलचंदानी ने संबोधित करते हुए कहा वर्षों पूर्व एक बाबर नामक (गुंडा )आक्रांता था जिसने हमारे आराध्य राम का मंदिर ढहाया था। और 06 दिसंबर को शोर्य यात्रा निकली और लाखों हिंदू घर से निकले और अपनी ताकत दिखाई तथा अयोध्या का ढांचा ढहाया आज वहां हमारे आराध्य का भव्य मंदिर है। बजरंगी हुड़दग नहीं करते हैं हम समाज कि परेशानीयों को दुर करने वाले गौ माता कि सेवा करने वाले हैं। परंतु सेक्युलर लोग बजरंग दल को गलत तरीके से प्रचार कर रहे हैं। पर बजरंग दल कि वास्तविकता जानना है तो एक मौलवी ही बता सकता है।बजरंग दल आवश्यक क्यों यह बाघेश्वर धाम वाले और पंडित प्रदिप मिश्रा जानते हैं।
शोर्य यात्रा का आयोजन –
धर्म सभा के पश्चात बस स्टैंड से डीजे के साथ भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शौर्य यात्रा प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुणे बस स्टैंड पर पहुंचे जहां पर भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
समारोह में अतिथियों का स्वागत-
विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौहान बजरंग दल जिला साप्ताहिक मिलन यशवंत पाटीदार विहत समरसता संयोजक रामलाल जाट रमेश गुर्जर दबंग विहत जिला सर गोरक्षा प्रमुख नितेश गौड़ विहत प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश बैरागी बजरंग दल संयोजक सुनील शिवदासिया सह-संयोजक दीपक शर्मा दलौदा केशव धनगर राजनगर विहिप मंत्री राजेश बैरागी दीपक व्यास ढंढेड़ा विहिप सत्संग प्रमुख पुष्कर दास बैरागी सह सत्संग प्रमुख अनिल कुमावत सेमलिया रानी साप्ताहिक मिलन नंदकिशोर शर्मा टीकाराम प्रधान सह प्रचार प्रमुख नरेश परमार प्रचार प्रसार प्रमुख श्याम पाटीदार, लक्ष्मण पाटीदार नरभेराम डांगी सुरेश कुमावत अनिल बैरागी जीवन साहू अनिल दास बैरागी विनोद दास बैरागी बजरंग दल विभाग सहसंयोजक दिग्विजय सिंह चौहान विहत विभाग धर्म प्रसार प्रमुख राजेश राठौर आदि ने किया तथा आयोजन में बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता नागरिक समाजसेवी उपस्थित थे।इस अवसर पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा।